Ban on HIJAB : कर्नाटक के कोपा में एक सरकारी स्कूल में छात्रों ने भगवा पहनकर हिजाब का विरोध किया है। पहले ही स्कूल ने छात्रों को भगवा पहनकर आने की मंजूरी दी थी और मुस्लिम छात्राओं से कहा था कि वे हिजाब पहनकर न आएं। इसके बाद स्कूल ने अपने आदेश में कहा कि 10 जनवरी तक स्टूडेंट अपनी इच्छा अनुसार पोशाक पहन सकते हैं। इसके विरोध स्वरूप छात्रों ने भगवा स्कार्फ पहनना शुरू कर दिया है।
मुस्लिम छात्राओं के हिजाब के विरोध में भगवा स्कार्फ पहनकर क्लास में पहुंचे स्टूडेंट
कर्नाटक के एक स्कूल में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब के विरोध में भगवा स्कार्फ पहनकर क्लास में पहुंचे स्टूडेंट, स्कूल में पहले भी उठा था विवाद, DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
06 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)
ADVERTISEMENT
'टीचर-पेरेंट्स मीटिंग के बाद ही फैसला लिया'
स्कूल के प्रिंसिपल के मुताबिक, स्टूडेंट की पोशाक पर फैसला अभिभावकों के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले भी इस तरह के मामलों में हमने टीचर-पेरेंट्स मीटिंग के बाद ही फैसले लिए हैं। 3 साल पहले भी पोशाक को लेकर फैसला लिया गया था, जिसका अभी तक पालन किया जा रहा था पर कुछ छात्र अचानक भगवा पहनकर आने लगे। उन्होंने कहा कि 10 जनवरी तक बैठक के बाद फैसला ले लिया जाएगा।
विवाद नया नहीं है
स्कूल के एक छात्र ने कहा कि 3 साल पहले भी हिजाब को लेकर स्कूल में विवाद हुआ था। तब यह फैसला लिया गया था कि यहां कोई हिजाब पहनकर नहीं आएगा, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुछ स्टूडेंट हिजाब पहनकर स्कूल आने लगीं। इसके विरोध में कुछ छात्रों ने भगवा पहनने का फैसला किया। स्टूडेंट ने कहा कि स्कूल मैनेजमेंट भी इन छात्राओं से कई बार हिजाब न पहनने को कह चुका है, लेकिन इन स्टूडेंट ने इसे नहीं माना। छात्र ने कहा कि अगर यह मुद्दा सुलझता नहीं है और छात्राएं हिजाब पहनना जारी रखती हैं तो विरोध और तेज होगा।
ADVERTISEMENT