UP News: प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे की वजह से हुई सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम छह लोगों की मृत्यु हो गई तथा 12 अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रेस सचिव मृत्युंजय कुमार ने कहा कि घने कोहरे की वजह से कम दृश्यता के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना अयोध्या का दौरा निरस्त करना पड़ा। मुख्यमंत्री को 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अयोध्या यात्रा से पहले व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने जाना था।
कोहरे की वजह से हुई सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत, 12 घायल
UP News: प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे की वजह से हुई सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम छह लोगों की मृत्यु हो गई तथा 12 अन्य घायल हो गए।
ADVERTISEMENT
Photo
30 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 30 2023 10:45 AM)
प्रधानमंत्री 30 दिसंबर को अयोध्या में नए हवाईअड्डे और नए रेल भवन का उद्घाटन करेंगे। प्रदेश के मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को तड़के से ही पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाया रहा और कुछ इलाकों में तो दृश्यता 40 मीटर से भी कम दर्ज की गई।
ADVERTISEMENT
अधिकारियों ने अगले दो दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है जिसमें दृश्यता घटकर 50 मीटर तक हो सकती है। लखीमपुर खीरी से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, सिसैया-धौरहरा मार्ग पर बबुरी गांव के पास घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार भाई-बहन की मौत हो गई।
पुलिस उपाधीक्षक पी. पी. सिंह ने बताया कि हादसे में धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव अभयपुर निवासी पंकज कुमार (22) और उसकी छोटी बहन सुषमा की मौत हो गई। यह हादसा सड़क पर घने कोहरे के कारण खराब दृश्यता के चलते हुआ। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक भी सड़क पर पलट गया। उन्नाव में सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक मोटरसाइकिल के टकराने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई।
सेहरामऊ थानाध्यक्ष कमल दुबे ने बताया कि बुधवार रात हुई दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान मोटरसाइकिल सवार गोविंद पाठक (31) और विवेकानंद (21) के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि घने कोहरे की वजह से ये दोनों ट्रक को देख नहीं सके जिससे यह दुर्घटना घटी। जहां पाठक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, वहीं विवेकानंद ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मुजफ्फरनगर जिले के मिरानपुर थाना अंतर्गत दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर बुधवार की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई। मीरानपुर थाने के प्रभारी (एसएचओ) रवीन्द्र सिंह यादव ने बताया कि यह घटना उस समय घटी जब नवीन (25) और उसका मित्र विनीत (24) मोटरसाइकिल से अपने गांव मुकुलपुर लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन लेकर भाग निकला।
एक अन्य घटना में बृहस्पतिवार तड़के पुलिस की जीप चला रहे आरक्षी दिनेश यादव का वाहन एक ट्रक से टकरा गया जिसमें यादव घायल हो गए। यह घटना पूर्वा थाना अंतर्गत हुई। अधिकारियों ने बताया कि आरक्षी दिनेश यादव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मथुरा से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार रात यमुना एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार वाहन ने एम्बुलेंस को टक्कर मार दी, जिससे छह लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस नोएडा से आगरा की ओर आ रही थी।
उन्होंने बताया कि हादसा रात करीब साढ़े 12 बजे सुरीर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 86 के पास हुआ। मथुरा में घने कोहरे के कारण शून्य दृश्यता को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। मथुरा में कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे और दोपहर तीन बजे बंद होंगे।
आजमगढ़ में अतरौलिया थाना क्षेत्र में एक पिकअप वैन से कार टकराने से कार सवार पांच व्यक्ति घायल हो गए। अतरौलिया थाने के एसएचओ रवींद्र राय ने कहा कि यह दुर्घटना बुधवार रात करीब 11 बजे घटी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घने कोहरे से प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन का आवागमन भी प्रभावित हुआ है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के क्षेत्रीय प्रबंधक (बागपत) लोकेश राजपूत ने कहा, “हमने घने कोहरे की वजह से बसों के परिचालन का समय बदला है। हादसों से बचने के लिए घने कोहरे में रात में बसों का परिचालन रोकने के लिए आदेश भी जारी किए गए हैं।”
(PTI)
ADVERTISEMENT