Delhi Crime News: दिन में 'प्यार' रात में 'बलात्कार'! ननंद और भाभी की 'HATE STORY'

दिन में 'प्यार' रात में 'बलात्कार'! ननंद और भाभी की 'HATE STORY', sister-in-law posted obscene photos of her hasband's sister, For more delhi crime news, crime story in Hindi on Crime Tak.

CrimeTak

23 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)

follow google news

Crime News Hindi: दिल्ली की रहने वाली एक लड़की को उसकी सहेली ने व्हाट्सअप (WhatsApp) पर कुछ फोटोज़ भेजी, ये एक लड़की की नग्न और अश्लील फोटो थी। वो हैरान थी कि ये फोटो उसे क्यों भेजी गई, लेकिन जब उसने उस फोटो को गौर से देखा तो ये फोटो उसी की थी। उसके पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक गई, सहेली ने बताया कि उसकी ये फोटो सोशल मीडिया पर है और कई लोगों के पास पहुंच चुकी है। वो हैरान और परेशान थी लेकिन उसने हिम्मत करके ये बात अपने घरवालों को बताना ठीक समझा।

Crime in Delhi: घरवालों ने फौरन इस बात की रिपोर्ट पुलिस में की, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आईपी एड्रेस से खोजते खोजते पता लगा कि ये अश्लील फोटो जहां से अपलोड की गई है वो उसी का घर है। और जांच की गई तो पता चला कि सोशल मीडिया (Social Media) पर ये फोटो उसके अपने सगे भाई के मोबाइल से डाली गई है। घरवाले परेशान हो गए, उसका भाई खुद परेशान था लेकिन जब पुलिस ने पीड़ित लड़की की भाभी से कड़ाई से पूछा तो उसने मान लिया कि ये फोटो उसी ने अपने पति के मोबाइल से फर्जी आईडी बनाकर पोस्ट की है। भाभी ने पहले तो ननंद की पांच फोटो को अश्लील बनाया और फिर फोटो को सोशल मीडिया पर डाल दिया।

Crime story in Hindi: घरवाले हैरान थे लेकिन भाभी ने बताया कि उसकी ननंद उसकी शादी से खुश नहीं थी, आपको बता दें कि पीड़ित युवती के भाई ने लव मैरिज की थी। पीड़िता को ये शादी और उसकी भाभी दोनों पसंद नहीं थी। इस वजह से ननंद-भाभी में झगड़ा होने लगा। भाभी ने ननंद से बदला लेने के लिए उसे बदनाम करने की साजिश रची। और उसकी फोटो को अश्लील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। साइबर थाना पुलिस ने जैतपुर में रहने वाले भैय्या और भाभी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp