Seema Sachin Love Story : सीमा और सचिन बाबा बागेश्वर धाम के सामने शादी करना चाहते हैं, मगर इस शर्त के साथ!

seema sachin love story : सीमा और सचिन की प्रेम कहानी में एक के बाद एक कई मोड़ आते दिखाई पड़ रहे हैं। इसी बीच दोनों ने बाबा बागेश्वर धाम के सामने जाकर शादी करने की तमन्ना जाहिर की है। लेकिन उनके सामने एक शर्त है।

सीमा और सचिन की प्रेम कहानी

सीमा और सचिन की प्रेम कहानी

13 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 13 2023 8:35 AM)

follow google news

Seema Sachin Love Story : सरहद को लांघ चुकी सचिन और सीमा की प्रेम कहानी अब दो मुल्कों के क़ानून के लिए भी एक फसाना बनती जा रही है। सीमा गुलाम हैदर तो अपनी मुहब्बत से मिलने के लिए अपने बच्चों को लेकर अपना मुल्क छोड़कर हिन्दुस्तान आ गई। लेकिन अपने पीछे एक ऐसी दास्तां छोड़ दी है, जिसकी वजह से पाकिस्तान में और खासतौर पर कराची में उथल पुथल मची हुई है।

चर्चा तो हो रही पर बात गले से नहीं उतर रही

ये सवाल इस वक्त दोनों ही मुल्कों में लोगों की जुबान पर छाया हुआ है कि आखिर ये सचिन और सीमा की प्रेम कहानी है क्या? ये सचमुच नए जमाने की लैला मजनूं की कहानी है या फिर कोई और चक्कर है? क्योंकि ये बात किसी के भी गले नहीं उतर रही है कि एक चार बच्चों की मां कैसे अपने पति और मुल्क को छोड़कर गैरमुल्क और वो भी हिन्दुस्तान में आकर अपने प्रेमी के साथ इस तरह से रहने को राजी है? इसी से जुड़ा हुआ एक और सवाल लोगों की जुबान पर तैर रहा है कि आखिर सीमा का होगा क्या, क्योंकि किसी भी मुल्क का कोई भी कानून ऐसे किसी को ही अपना नागरिक बनाने की इजाजत नहीं दे सकता? अब ऐसे में उसका क्या हश्र होगा, इस बात पर भी हर कोई कान लगाकर बहुत रस लेकर इस पूरे अफसाने को सुन लेना चाहता है। हालांकि लोगों की खुसर फुसर में जो बातें खासतौर पर हो रही हैं उनमें ये है कि ये सीमा का पहला प्यार नहीं है? सीमा पहली बार घर से नहीं भागी? और आखिर सीमा के घरवालों ने गुलाम हैदर से शादी करने से क्यों इनकार कर दिया था?

सीमा और सचिन की प्रेम कहानी अब भी कई लोगों के गले नहीं उतर रही

कराची के मलेर कैंट थाने में लिखी गई शिकायत

इसी बीच पाकिस्तान के कराची से भी कुछ हरकतें सुनाई पड़ रही हैं। कराची के मलेर कैंट के पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। ये शिकायत खुद सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर के पिता और सीमा के ससुर अमीर जान की तरफ से लिखाई गई है। और ये शिकायत तमाम सोशल मीडिया और मीडिया में सीमा की खबरों के खुलासे के बावजूद उसके चार बच्चों के साथ गुमशुदगी की रिपोर्ट का किस्सा है। 

अब जरा मलेर कैंट में SHO के नाम लिखी गई फरियाद पर भी गौर फरमा लीजिए...

"जनाब एसएचओ साहब
मलेर कैंट कराची,

मैं अमीर जान वल्द गुलाम मोहम्मद हामिल जकोबाबाद का रिहाईशी हूं. 10 मई 2023 को मेरे बेटे गुलाम हैदर ने सऊदी अरब से मुझे फोन किया और बताया कि मेरा मेरे बच्चों और बीवी से राबता नहीं हो रहा. आप कराची आकर देखें कि क्या मामला है? जब मैं कराची पहुंच कर अपने बेटे के घर गया, जिसका पता मकान नंबर-D-77 ब्लॉक नंबर 19, स्कीम नंबर 33 ढाई बख्श गोठ गुलिस्तान जौहर कराची है. घर पहुंच कर मेरा घर के मालिक मकान से राबता हुआ तो उसने बताया कि मेरी बहू मालिक मकान से ये कह कर घर से चली गई कि मैं गांव जाकर अपने लिए एक घर ले रही हूं. चार से पांच दिन में मैं वापस आ जाऊंगी. जनाब मैंने अपने गांव में राबता किया तो पता चला कि वो गांव नहीं आई.
 
जनाब हम आपसे इल्तमास (फ़रियाद) करते हैं कि इस मामले की एफआईआर दर्ज ना की जाए. हम अपने तरीके से कोशिश करते हैं. अगर कुछ भी हमें पता चला तो हम थाने में इत्तिला करेंगे. 

ख़ातून का नाम-सीमा, ज़ौजा (पत्नी) ग़ुलाम हैदर
शनाख्ती कार्ड नंबर- 45205-7328442-6
बच्चों के नाम- फरहान, फरवाह, फरीहा बतूल और फरह बतूल 

फ़रियदी
अमीर ख़ान"

पति ने सऊदी अरब से जारी की अपील

इस शिकायत ने पाकिस्तान में तूफान खड़ा कर दिया। और जब मीडिया के जरिए सीमा के सीमा पार की मुहब्बत में फिदा होने और मुल्क छोड़कर भाग जाने की बात पूरी तरह से खुल गई तब सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर ने सऊदी अरब से एक अपील जारी करके हिन्दुस्तान की हुकूमत से अपनी बीवी लौटाने की गुहार लगा दी। 

सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने सऊदी अरब से जारी की अपील

सीमा ने कहा ओवर एक्टिंग है

लेकिन जब सऊदी अरब से सामने आई अपील के बारे में हिन्दुस्तान के ग्रेटर नोएडा में अपनी मुहब्बत सचिन राणा की पहलू में बैठी सीमा से पूछा गया तो उसने इसे ओवर एक्टिंग की तोहमत जड़कर ठुकरा दी। इस सवाल ने सीमा के दिल का वो तार छेड़ दिया जिसने उसे भीतर तक झकझोर कर रखदिया और फिर उसने अपने पति की पोल पट्टी खोलनी शुरू कर दी। सीमा ने बताया कि जैसा वो दिखता है वैसा वो है नहीं। 

पति को देना पड़ा था जुर्माना

सीमा ने बताया कि वो कराची के गुलिस्तान जौहर इलाके में रहती थी। और गौर करने वाली बात ये है कि सीमा और उसका पति गुलाम दोनों ही बलोच हैं। और दोनों की मुलाकात भी बड़े इत्तेफाक से हुई थी। असल में वो एक रॉन्ग नंबर था। लेकिन जब उसी नंबर पर पलटकर कॉल की गई तो दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया, इसके बाद दोनों में प्यार भी हुआ। और जब दोनों ने अपने प्यार को एक नाम देना चाहा तो घरवालों ने इस रिश्ते को मंजूरी देने से इनकार कर दिया। तब सीमा ने घर से भागकर कोर्ट मैरिज कर ली थी। भागकर शादी करने की वजह से इलाकाई पंचायत तक मामला पहुंच गया था जिसमें गुलाम हैदर को जुर्माना तक देना पड़ा था। 

शर्तों के साथ मिली रिहाई

इधर हिन्दुस्तान में भी सीमा बेशक आजाद है लेकिन पुलिस ने सीमा के सामने कुछ शर्तें रखी हैं कि उसकी आजादी तभी तक है जब तक वो अपने प्यार सचिन के घर पर ही रहती है, इधर उधर जाने से पहले उसे पुलिस से पूछना होगा। अब सवाल ये है कि सीमा का होगा क्या? क्योंकि सीमा हिन्दुस्तान में रह सकती है या फिर उसे पाकिस्तान भेजा जा सकता है, इस बारे में फैसला तो दिल्ली को करना है? 

बाबा बागेश्वर धाम के सामने शादी की तमन्ना

इसी बीच सीमा और सचिन ने एक ख्वाहिश जाहिर की है कि वो बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के सामने जाकर शादी करना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें पुलिस से इजाजत लेनी होगी।  इसी बीच लखनऊ में यूपी पुलिस के एक आला अधिकारी ने आजतक के साथ बातचीत में अपनी राय जाहिर की। उनका कहना है कि ये मामला इश्क विश्क का ही लगता है, इसमें अब तक की तफ्तीश में कोई चीज ऐसी नज़र नहीं आई है, जिसके आधार पर कहा जा सके कि सीमा का कोई जासूसी एंगल भी है। हालांकि तफ्तीश अभी बंद नहीं हुई है। फिर भी सीमा बिना वीजा के नेपाल के रास्ते भारत आई है लेकिन ये मामला खालिस प्यार का ही लगता है, फिलहाल। 

सीमा के नाम फाइल पर फाइल

फिलहाल सीमा की फाइल दिल्ली देख रही और पाकिस्तान में सीमा के नाम से थाने में एक नई फाइल खुल रही। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp