सलमान के घर फायरिंग लॉरेंस की बड़ी साजिश का 'ट्रायल रन'!, NIA का सनसनीखेज खुलासा

Firing is Trial Run Of Big Plan: लॉरेंस बिश्नोई के बारे में एनआईए ने पूरे दावे से कहा है कि गैंग कुछ बड़ा प्लान बना रहा है और सलमान खान के घर पर हुई ये फायरिंग असल में उसी बड़े प्लान का एक ट्रायल रन हो सकता है।

एनआईए ने सूंघ ली सलमान के घर पर हुई फायरिंग के पीछे छुपी साजिश

एनआईए ने सूंघ ली सलमान के घर पर हुई फायरिंग के पीछे छुपी साजिश

22 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 22 2024 11:15 AM)

follow google news

Gangster Big Plan: गुजरात की साबरमति जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बारे में एनआईए ने पूरे दावे से कहा है कि झारखंड की जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू से भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हाथ मिला लिया है। पिछले साल एनआईए ने लॉरेंस से खालिस्तानी संगठनों की फंडिंग के लिए पूछताछ की थी।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिंडीकेट बनाया

असल में लॉरेंस गैंग ने अलग अलग राज्यों के बड़े गैंग के साथ मिलकर एक ऐसा सिंडीकेट तैयार कर लिया है कि सभी गैंग वारदात के दौरान एक-दूसरे की हेल्प करते हैं। एक-दूसरे को हथियार मुहैया करवाते हैं। वे लोग सेलिब्रिटीज से सुरक्षा के नाम पर अवैध वसूली भी करते हैं। जिन गैंगस्टरों से उनकी दुश्मनी होती है, उसको वे लोग मिलकर मारने का काम करते हैं। बदमाशों को सीमा पार करवा बाहर भिजवाते हैं। 

सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग में छुपा बड़ी साजिश का इशारा

सलमान के घर फायरिंग बिश्नोई के इशारे पर 

माना जा रहा है कि बिश्नोई के इशारे पर ही सोमवार रात को 23 साल के सागर पाल और 24 साल के विक्की गुप्ता ने सलमान खान के बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोली चलाई थी। दोनों आरोपी बिहार के हैं, जिनको गुजरात के भुज में एक मंदिर से गिरफ्तार किया गया था। सागर पाल इससे पहले दो साल हरियाणा ने प्राइवेट नौकरी करता था। 

एनआईए को बड़ी साजिश का अंदेशा

लेकिन तमाम बिखरी हुई कड़ियों को जोड़ने के बाद NIA को जो पैटर्न नजर आया उससे जांच एजेंसी ये अंदाजा लगा रही है कि हो न हो लॉरेंस बिश्नोई गैंग कुछ बड़ा प्लान बना रहा है। और सलमान खान के घर पर हुई ये फायरिंग असल में उसी बड़े प्लान का एक ट्रायल रन हो सकता है। उधर अमन साहू झारखंड की जेल में बंद है, जिससे एनआईए और दूसरी एजेंसियां पूछताछ कर चुकी हैं। ये खुलासा हो चुका है कि अमन साहू असल में नक्सलियों को हथियार मुहैया करवाता था। बता दें कि एक्टर के घर के बाहर फायरिंग करने की साजिश छह महीने पहले रची गई थी। साहू ही सीपीआई माओवादियों को हथियारों की आपूर्ति करता है। अमन साहू भी जेल से ही अपना गिरोह ऑपरेट कर रहा है। जबरन वसूली में भी उसका नाम है। पता लगा है कि तिहाड़ जेल में वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिलकर साथ काम करने के लिए हाथ मिला चुका है। 

एक साजिश के तहत लॉरेंस ने ही चलवाई सलमान के घर गोली

झारखंड के गैंग से हाथ मिलाया

एनआईए के खुलासा ये है कि इन दोनों गैंग्स्टर की मुलाकात एक बिचौलिए के जरिए हुई। और साउथ दिल्ली के एक कारोबारी को भी रंगदारी के मामले में बिश्नोई और साहू का नाम लेकर ही धमकी दी गई थी। मालवीय नगर पुलिस इसकी जांच कर रही है। जबकि रोहतक में भी सट्टेबाज संचिन मुंजाल का मर्डर किया गया था। मामले में दिल्ली के बदमाश वजीराबाद के शाहनवाज और जयपुर के गांव सुल्तानिया के रहने वाले सुनील करोलिया का नाम सामने आया था। दोनों को बिहार के मुजफ्फरपुर से दबोचा गया था। पुलिस के मुताबिक ये लोग नेपाल भागने की फिराक में थे।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp