Uttrakhand Murder News: हल्द्वानी (Haldwani) के थाना वनभूलपुरा में एक चावल व्यापारी ने अपनी पत्नी (Husband killed wife) की बेरहमी से गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी । महिला ने ढाई साल पहले चार बच्चों को छोड़ आरोपी से दूसरी शादी की थी. गोपाल मंदिर वनभूलपुरा के पास रहने वाला यूनुस पुत्र मलिक चावल का थोक व्यापारी है। जानकारी के मुताबिक, यूनुस पहले से शादीशुदा था। ढाई साल पहले उसने बिहार के बेतिया की रहने वाली 40 साल की सीमा से शादी कर ली थी। सीमा ने पहले पति नजाकत हुसैन को तलाक देकर यूनुस के साथ शादी की थी। सीमा के चार बच्चे थे, जो ज्यादातर अपने दादा-दादी के साथ रहते थे।
Uttrakhand Murder News: ढाई साल पहले चार बच्चों को छोड़कर की थी शादी अब उसी पति ने गला काटकर ले ली जान
Uttrakhand Murder News: चावल व्यापारी ने अपनी पत्नी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
Social Media
05 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)
ADVERTISEMENT
Uttrakhand Murder News: बीते छह महीने से यूनुस और सीमा चैनल गेट इंद्रानगर, छोटी रोड के पास किराए के कमरे में रहते थे। बताते हैं कि दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। शनिवार को जब सीमा घर में अकेली थी तो इस दौरान भी दोनों के बीच विवाद हुआ। आरोप यूनुस ने सब्जी काटने वाले चाकू से सीमा का गला रेत दिया। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया है। आरोपी की धरपकड़ को पुलिस लगाई गई हैं। हत्या के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।
ADVERTISEMENT