'राखी सावंत मुझे मरवा चाहती है और वो भी सुपारी किलर के जरिए'

Rakhi Sawant- Adil Controversy: अभिनेत्री राखी सावंत के पूर्व पति आदिल ने बड़ा खुलासा किया है। उसने राखी पर जान से मारने का आरोप लगाया है।

Rakhi Sawant - Adil Controversy

Rakhi Sawant - Adil Controversy

07 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 7 2023 1:35 PM)

follow google news

Rakhi Sawant - Adil Controversy: अभिनेत्री राखी सावंत के पूर्व पति आदिल ने बड़ा खुलासा किया है। उसने राखी पर जान से मारने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि राखी उसे मरवा चाहती है और वो भी सुपारी किलर के जरिए। इसको लेकर आदिल ने मैसूर में शिकयत दर्ज कराई है।

 

आदिल के मुताबिक, शैली लाठर नाम के सुपारी किलर को राखी जानती है। उसे जरिए उसे मरवाने की साजिश की जा रही है। उधर, राखी ने आदिल के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।


दोनों आए दिन एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं।

राखी सावंत ने इससे पहले कहा था कि आदिल के पास उनके न्यूड वीडियो हैं। आदिल खान ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि ‘राखी के पास जो भी सबूत हो उसे कोर्ट में पेश करें। बेबुनियाद आरोप लगाने का कोई मतलब नहीं है। राखी सावंत मुझे मरवाना चाहती है। राखी ने अपनी दोस्त शैली के साथ मिलकर ये प्लानिंग की थी।'

दोनों एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं, लेकिन ये तो वक्त ही बताएगा कि कौन सच और कौन झूठ बोल रहा है?

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp