दिनेश बोहरा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Rajasthan : न्यूड वीडियो से सनसनी, बात करते करते न्यूड हो गई, कांग्रेस नेता को Sextortion में फंसाने की कोशिश !
Rajasthan crime news : न्यूड वीडियो से सनसनी, बात करते करते न्यूड हो गई, कांग्रेस नेता को Sextortion में फंसाने की कोशिश ! do read more and latest crime stories at crime tak website.
ADVERTISEMENT
11 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)
Rajasthan crime news : राजस्थान की राजनीति में ऐसा लगता है भूचाल आ गया है। यहां कांग्रेस के नेता को सेक्सटोर्शन में फंसाने की कोशिश तो की गई, लेकिन कांग्रेस नेता रुपए देने की बजाए पुलिस के पास पहुंच गए और मामला दर्ज करा दिया।
ADVERTISEMENT
पूरा मामला जानिए
पुलिस के मुताबिक, बुधवार शाम को कांग्रेस के नेता को व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया। कॉल अटेंड किया तो कॉल पर एक लड़की नजर आई और बात करते करते न्यूड हो गई। कुछ सेकेंड में कॉल कट कर दिया। कुछ देर बाद उसके व्हाट्सएप पर एडिटेड न्यूड वीडियो भेजा गया, जो 35 सेकेंड का था। वीडियो को सोशल साइट्स पर अपलोड करने की धमकी देकर रुपयों की मांग की गई।
पुलिस में की शिकायत
कांग्रेस नेता को एडिटेड न्यूड वीडियो का यू-ट्यूब का अपलोडिंग लिंक भी शेयर किया गया। ठगों ने पार्षद से 20 हजार रुपयों की मांग की लेकिन कांग्रेस नेता ने रुपए देने से मना कर दिया। वो कोतवाली थाने पहुंचे और सेक्सटोर्शन के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
अभी कई सवाल है, जिनका जवाब पुलिस तलाश रही है...
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वो कौन सा नंबर है, जिससे ये फोन आया ?
वो कौन लोग है जो कांग्रेस के नेता को परेशान कर रहे है ?
क्या कोई राज इसके पीछे छिपा है ? जांच की जा रही है
बहरहाल, इस वीडियो कॉल का राज जानने की पुलिस कोशिश कर रही है।
ADVERTISEMENT