ये बुड्ढा हेड मास्टर तो महा ठरकी है! बच्चियों के प्राइवेट पाट्‌र्स को छूता और ये हरकतें करता

Rajasthan School head Master Arrested: एक स्कूल के हेड मास्टर ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि कई बच्चियों के साथ यौन शोषण किया। अभी तक 6 बच्चियों ने शिकायत दी है।

Accused Picture

Accused Picture

07 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 7 2023 2:58 PM)

follow google news

6 बच्चियों ने दर्ज कराई शिकायत

 

Rajasthan School head Master Arrested : एक स्कूल के हेड मास्टर ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि कई बच्चियों के साथ यौन शोषण किया। अभी तक 6 बच्चियों ने शिकायत दी है। इस दरिंदे की करतूत जब सामने आई तो ये अपनी सही जगह पहुंच गया। यानी जेल। आइये पूरा माजरा बताते हैं।

 

ठरकी हेड मास्टर की करतूतें

 

ये वाक्या है राजस्थान के डूंगरपुर जिले का। यहां एक सरकारी स्कूल है। यहां एक ठरकी हेड मास्टर की करतूतें सामने आई है। हेड मास्टर का नाम रमेशचंद्र कटारा (55) है। मास्टर जी पोर्न मूवी देखने के आदी है। आरोप है कि वो पोर्न मूवी क्लास के अंदर ही देखते थे। अब मूवी देखने के बाद उनके अंदर हैवानियत जाग गई। अब वो बच्चियों को गंदी नजर से देखने लगे। एक बार की बात है, जब इस बुड्ढे मास्टर जी ने सारी हदें पार कर दी। उसने एक बच्ची के साथ गलत काम किया।

इस केस की पीड़िता

बच्चियों के प्राइवेट पाट्‌र्स को छूता और फिर उनके शरीर के बाकी अंगो को भी गंदे तरीके के छूता

 

धीरे-धीरे उसका दुस्साहस बढ़ता चला गया, क्योंकि डर के मारे कोई भी बच्ची शिकायत नहीं करती थीं। आरोप ये भी है कि हेड मास्टर बहाने से बच्ची को स्कूल के दूसरे कमरे में ले जाता। इस दौरान वो मोबाइल पर गंदी फिल्म दिखाता, बच्चियों के प्राइवेट पाट्‌र्स को छूता और फिर उनके शरीर के बाकी अंगो को भी गंदे तरीके के छूता। आरोप ये भी है कि जब भी बच्चियां रोने लगती तो वो उन्हें धमका देता था और कहता था कि वो उन्हें परीक्षा में फेल कर देगा या फिर तालाब में डुबोकर मार देगा।

ऐसे में एक बच्ची ने अपने परिवार को आपबीती बताई। पहले तो परिवार को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब बच्ची के प्राइवेट पाट्‌र्स के आसपास जख्म देखें तो परिवार ने इसकी शिकायत स्कूल में की और आखिरकार मामला पुलिस तक पहुंचा। पता चला कि ये ठरकी तो एक नहीं, बल्कि कई बच्चियों को अपना शिकार बना चुका था।

 

आरोपी पुलिस गिरफ्त में 

पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा तो सच सामने आया

 

एक मासूम की माँ ने कहा, ' 29 मई को उनकी बेटी के पेट में दर्द हो रहा था। हमेशा की तरह पेट दर्द की दवा दे दी पर बेटी ने अगले ही दिन स्कूल जाने से मना कर दिया। पूछने पर बच्ची ने पेशाब की जगह जलन बताई। जब बच्ची का प्राइवेट पार्ट देखा तो उसमें चोट लगी हुई थी। बहुत बार प्यार से पूछने के बाद बच्ची ने बताया की हेड मास्टर गंदी हरकतें करता था।'

 

गांव में थी मास्टर जी की अच्छी छवि, लेकिन पता क्यों नहीं चला मास्टर जी की करतूतों का?

 

हेडमास्टर की दरिंदगी बहुत ही शर्मसार कर देने वाली है। हालांकि उसने अपने गांव में अच्छी छवि बना रखी थी। वो लोगों की मदद करता और बच्चों की पढ़ाई का खूब ख्याल रखता। ऐसे मे जब उसकी गंदी हरकतें बढ़ी तो किसी को उस पर शक नहीं हुआ, लेकिन बाद में असलियत सामने आई।
इस मामले में 6 बच्चियों ने अपना बयान दर्ज करवाया, जिसके बाद आरोपी हेड मास्टर को पुलिस ने 3 जून को गिरफ्तार कर लिया। शिक्षा विभाग ने आरोपी को सस्पेंड कर दिया है।

Note : ये खबर क्राइम तक में INTERNSHIP कर रही आरजु शर्मा ने लिखी है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp