विधवा पड़ोसन के साथ बेडरुम में पकड़ा गया पड़ोसी Boyfriend, परिजनों ने पीट-पीटकर मार डाला, प्राइवेट पार्ट पर दिए जख्म 

रात के वक्त इमाम लाली से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया। आरोप है कि लाली के देवरों ने उसे देख लिया। जिसके बाद परिवार के एक दर्जन लोगों ने लाठी डंडों और लोहे के तार से इमाम की बेरहमी से पिटाई की।

CrimeTak

08 Aug 2024 (अपडेटेड: Aug 10 2024 5:11 AM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

मृतक का पैर कटा हुआ मिला

point

10 साल से महिला के साथ संबंध

point

पांच आरोपियों को हिरासत में लिया

बाड़मेर से दिनेश बोहरा की रिपोर्ट

Rajasthan: राजस्थान के बाड़मेर में विधवा महिला से चल रहे थे शादीशुदा ट्रक ड्राइवर के अवैध संबंध चल रहे थे। बुधवार को ट्रक ड्राइवर प्रेमिका से मिलने महिला के घर पहुंचा था। विधवा महिला के परिजनों ने दोनों को रंगरेलिया मनाते देख लिया और महिला के देवरों ने पीट-पीटकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। नफरत की इंतेहा तब देखने को मिली जब आरोपियों ने युवक का प्राइवेट पार्ट पर बुरी तरह जख्मी कर दिया। हत्या करने के बाद आरोपियों ने युवक के शव को महिला के घर के बाहर फेंक दिया।

और पढ़ें...

प्रेम-प्रसंग में युवक की पीट-पीट कर हत्या

घटना बाड़मेर जिले ग्रामीण थाना क्षेत्र के वीरमनगर चक धोलका गांव की है। घटना की खबर मिलते ही रैपिड एक्शन सल के एएसपी नाजिम अली, थानाधिकारी के साथ मौका ए वारदात पर पहुंच गए। पुलिस ने एफएसएल और एमओबी टीमों को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए। पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपियों से फरार आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण थाना इलाके के वीरमनगर चक धोलका गांव के निवासी इमाम खान का विवाहिता लाली के साथ पिछले कई साल से अवैध संबंध चल रहा था।

10 साल से महिला के साथ संबंध

दोनों के घर एक दूसरे के घर से 100 मीटर की दूरी पर है। लाली के पति की मौत काफी पहले ही हो चुकी है। दोनों के अवैध संबंधों को लेकर इमाम और लाली के परिजनों में विवाद चल रहा था। बीती रात इमाम लाली से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया। आरोप है कि लाली के परिवार के लोगों ने उसे देख लिया। जिसके बाद परिवार के 5- 6 लोगों ने लाठी डंडों और लोहे के तार से इमाम की बेरहमी से पिटाई की। पीट पीटकर इमाम को मार डाला। आरोपी इमाम के शव को घर के बाहर ही फेंककर फरार हो गए।

महिला के देवर रहते थे नाराज

जैसे ही इमाम के परिजनों को घटना की सूचना मिली तो मौके पर वो भी पहुंचे। मृतक इमाम के भाई का आरोप है कि उसके भाई का शव महिला के घर के बाहर पड़ा था। शरीर पर जगह जगह चोट के निशान थे। प्राइवेट पार्ट और आंख पर गंभीर चोटें थीं। भाई का आरोप है कि लोहे की रॉड, तार, लाठी डंडों और धारदार हथियारों से उसके भाई की हत्या की गई है। महिला के उसके भाई से अवैध संबंध थे। यही मुख्य समस्या थी। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक इमाम शादीशुदा था। जिसके 2 बेटे हैं। एक 14 तो दूसरा 12 साल का है। युवक ट्रक ड्राइवर था।

पांच आरोपियों को हिरासत में लिया

एएसपी नाजिम अली ने बताया कि आरोपियों की भाभी और एक विधवा महिला से शादीशुदा युवक के कई सालों ने अवैध संबंध थे। इसी को लेकर दोनों पक्षों पर पहले भी कई बार विवाद चल रहा था। रात को इमाम नामक युवक महिला से मिलने गया था। आरोपियों ने युवक साथ मारपीट की। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक का शव महिला के घर के आगे से बरामद कर पुलिस ने अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने अब तक हत्या के 5 आरोपियों को डिटेन किया है। अन्य की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस अग्रिम कार्यवाई करेगी। 

    follow google newsfollow whatsapp