बेटी पैदा करने की सज़ा मौत! बेटी पैदा हुई तो मिले जानलेवा ताने, फिर एक दिन ससुराल में हो गया ये कांड!

जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में हरेंद्र यादव ने बेटी कविता की हत्या का आरोप लगाया है। कविता की 5 साल पहले राहुल से शादी हुई थी। 30 जुलाई की सुबह कविता की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

CrimeTak

• 06:00 PM • 05 Aug 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

कविता की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

point

कविता की गला दबाकर हत्या करने के आरोप

point

सवालों के घेरे में पुलिस

Jaipur: राजस्थान के जयपुर से विवाहिता की संदिग्ध मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 26 साल की कविता की ससुराल में संदिग्ध हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। दरअसल कविता की शादी 7 मई 2019 को कुमावत कॉलोनी झोटवाड़ा में रहने वाले राहुल यादव से हुई थी। राहुल यादव मूल रुप से छपरा का रहने वाला है लेकिन वो परिवार समेत काफी समय से जयपुर की कुमावत कालोनी, झोटवाड़ा में रह रहा था। 

कविता ने बेटी पैदा की तो मिले ताने

और पढ़ें...

शादी के बाद कविता ने 2021 में एक बेटी को जन्म दिया। कविता के परिजनों का आरोप है कि बेटी पैदा होते ही कविता के ससुराल वालों के सुर बदल गए। पूरा परिवार बेटी के पैदा होने से नाराज था और कविता को ताने दिया करता था। यही नहीं कविता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। ये जुल्मो सितम इस कदर बढ़े कि कविता नवंबर 2022 में अपनी मासून बेटी कतो लेकर मायके आ गई और वहीं रहने लगी। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेराफेरी का आरोप

करीब ढेड़ साल ही गुजजरे थे कि बीती 26 जुलाई को दोनों परिवारों में सुलह सफाई हुई जिसके बाद कविता अपने पति राहुल के भाई के साथ ससुराल चली गई। कविता के माता पिता भी अब आश्वस्त थे कि उनकी बेटी का घर उजड़ने से बच गया। कविता के परिजनों का कहना है कि बीती 29 जुलाई को रात में कविता ने किसी शख्स के नंबर से फोन करके पिता को बताया था कि यहां कुछ भी ठीक नही है। मेरी जान को खतरा है और पिता ने कहा मैं जयपुर आता हूं , पिता के पहुंचने के पहले ही लड़की की हत्या कर दी गई।

न्याय के लिए भटक रहा लडकी का पिता

बीती 30 जुलाई को कविता के परिजनों को खबर दी गई कि कविता की मौत हो गई है। कविता कुमारी की मौत की खबर उसके परिजनों को पति राहुल कुमार यादव और उसके भाई नीरज ने फोन पर दी। कविता के पति हरेंद्र बेटी की ससुराल पहुंचे तो बेटी की लाश देखकर हैरान रह गए। कविता के पिता का कहना है ति कविता के मुंह पर और पीठ पर मार पीट के निशान थे। पुलिस ने परिजनों को फ़ोटो नहीं लेने दी।

पुलिस पर लग रहे आरोप

हैरानी ये है कि परिजनों को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी नही दी गई। कविता का मजबूर पिता तीन साल की नातिन को लेकर इंसाफ के लिए दर दर भटक रहा है और मदद की गुहार लगा रहा है। पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने कविता कुमारी की हत्या के मामले में दोषियों को गिरफ्तार करने के बाद छोड़ दिया।कविता के पिता हरेंद्र यादव ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेराफेरी की गई है। 

    follow google newsfollow whatsapp