हर्ष फायरिंग में गोली लगने से दो लोगों की मौत, दो अन्य घायल

Jaipur Crime: लग्न कार्यक्रम के दौरान रविवार को हुई हर्ष फायरिंग में दिनेश कंवर (35) और सागर सिंह (7) की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि हंसा कंवर (30) और प्राची (10) घायल हो गये।

Crime Firing

Crime Firing

06 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)

follow google news

Jaipur Firing: राजस्थान के अलवर के खेडली थाना क्षेत्र में रविवार को एक शादी के लग्न समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक महिला और एक बच्चे की गोली लगने से मौत हो गईजबकि दो अन्य लोग घायल हो गये।

थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि समूचे गांव में राजवी सिंह के बेटे देवेन्द्र सिंह के लग्न कार्यक्रम के दौरान रविवार को हुई हर्ष फायरिंग में दिनेश कंवर (35) और सागर सिंह (7) की गोली लगने से मौत हो गईजबकि हंसा कंवर (30) और प्राची (10) घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये अलवर रैफर किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि जश्न के माहौल में आरोपी हवा में फायर करना चाहता थालेकिन गलती से ऊपर की तरफ हवा में गोली चलने से पहले सामने की ओर चल गई जिससे हादसा हो गया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरोपी के

सांकेतिक तस्वीर

 खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) का मामला दर्ज कर दो लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp