राजस्थान : महिला और उसके भतीजे का शव खेत की ‘डिग्गी’ में मिला

राजस्थान के बीकानेर जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात खेत में बनी ‘डिग्गी’ में एक महिला और उसके भतीजे का शव मिला है।

‘डिग्गी’ में एक महिला और उसके भतीजे का शव मिला

‘डिग्गी’ में एक महिला और उसके भतीजे का शव मिला

29 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 29 2023 4:35 PM)

follow google news

Rajasthan Crime News : राजस्थान के बीकानेर जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात खेत में बनी ‘डिग्गी’ में एक महिला और उसके भतीजे का शव मिला है।

राजस्थान में खेतों की सिंचाई के लिए बनाए गए छोटे तालाब को ‘डिग्गी’ कहते हैं।

थानाधिकारी इंद्रलाल ने बताया कि बृहस्पतिवार रात सेरूणा गांव कुछ दूरी पर खेत में बनी ‘डिग्गी’ में एक महिला और उसके भतीजे का शव मिला है। उन्होंने बताया कि ‘डिग्गी’ के बाहर दोनों के जूते और मोबाइल फोन मिले हैं। सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है।

इंद्रलाल ने बताया कि महिला के परिजनों की ओर से ससुराल पक्ष पर हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है।

उन्होंने कहा कि वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद हो सकेगा। अधिकारी ने कहा कि दोनों डिग्गी में कूदे हैं या कोई अन्य मामला है इसकी जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान नानू देवी (30) और हडमान मेघवाल (26) के रूप में की गई है। दोनों रिश्ते में चाची और भतीजा हैं।

उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम जारी है और रिपोर्ट के बाद वास्तविक कारणों का खुलासा हो पायेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इनपुट - पीटीआई

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp