गर्लफ्रेंड के साथ सुसाइड करने निकला प्रेमी, ट्रेन की रफ्तार देखकर भाग गई प्रेमिका, प्रेमी की ट्रेन से कटकर मौत

Rajasthan Crime: 34 साल के राजू को अपने ही गांव में रहने वाली 20 साल की लड़की से प्यार हो गया था। बताया जा रहा है कि पिछले एक साल से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था।

जांच जारी

जांच जारी

02 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 2 2024 7:35 PM)

follow google news

बालातोरा से दिनेश बोहरा की रिपोर्ट

Rajasthan Crime News: राजस्थान के बालातोरा जिले में दो बच्चों के बाप को लड़की से इश्क हो गया। लड़की शादीशुदा था लिहाजा दोनों के सामने जमाने की बंदिशे थीं। दोनों ने फैसला किया कि हम साथ में जी नही सकते तो साथ मर जाते हैं। फैसला हो चुका था दोनों को साथ में जान देनी थी। दो बच्चों का पिता 20 साल की गर्लफ्रेंड को लेकर सुसाइड करने रेलवे के ट्रेक पर पहुंच गया। ट्रेन आते ही प्रेमी तो ट्रेन के आगे कूद गया लेकिन गर्लफ्रेंड ट्रेन की रफ्तार देखकर हाथ छुड़ा कर पीछे हट गई। 

जान देने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंचे प्रेमी युगल

पूरे घटनाक्रम में प्रेमी की तो ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई और प्रेमिका की जान बच गई। जानकारी के मुताबिक मरने वाले शख्स का नाम राजू भाट है 34 साल के राजू को अपने ही गांव में रहने वाली 20 साल की लड़की से प्यार हो गया था। बताया जा रहा है कि पिछले एक साल से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों की शादी नहीं हो सकती थी। इसको लेकर दोनों के बीच बीती रात झगड़ा भी होता था। यही वजह है कि दोनो ने खुदकुशी का फैसला किया था।

ट्रेन आते ही हाथ छोड़कर भागी प्रेमिका

अब मृतक प्रेमी राजू के भाई ने प्रेमिका और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। राजू के भाई वीरमाराम का कहना है कि पहले भी उसके भाई राजू को जान से मारने की धमकियां दी गई थीं। बीती रात साढ़े 11 बजे के करीब ने आरोपियों ने उसके भाई की हत्या कर रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया। हत्या को आत्महत्या की शक्ल देने की कोशिश की। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp