रायपुर में गोतस्करी के शक में मॉब लिंचिग, सहारनपुर के गुड्डू खान और चांद मियां की पीट-पीटकर हत्या, सद्दाम की हालत नाजुक 

मृतकों की पहचान 35 साल के गुड्डू खान उर्फ मोहम्मद तहसीन और 33 साल के चांद मिया के रूप में हुई। वहीं घायल सद्दाम कुरेशी को रायपुर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

CrimeTak

09 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 9 2024 7:05 PM)

follow google news

Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में मॉब लिंचिंग का खौफनाक हत्याकांड सामने आया है। यहां आरंग में सहारनपुर के दो युवकों की मॉब लिंचिंग में हत्या कर दी गई। आपको बता दें गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात आरंग थाना क्षेत्र में 3 युवक एक ट्रक में जानवर भरकर ले जा रहे थे। तभी रास्ते में 10-12 युवकों ने उनका पीछा किया। 

मवेशी ले जा रहे 3 लोगों को पुल से नीचे फेंका

और पढ़ें...

पीछा करने वाले लोगों ने ट्रक को महानदी पुल के पास घेर लिया और ट्रक में सवार तीनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी। इनमें से एक युवक की लाश महानदी में मिली। दूसरे युलक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई जबकि तीसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल है जिसका रायपुर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

2 की मौत एक की हालत गंभीर

वहीं आरोपियों के बारे में पुलिस के पास अभी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अज्ञात हैं और जांच चल रही है। पुलिस अफसरों ने बताया कि तीनों युवक सहारनपुर के रहने वाले हैं। ट्रक में चांद मियां, गुड्डू खान और सद्दाम खान नाम के युवक सवार थे। आरोपी युवकों ने गौ-तस्करी का आरोप लगाते हुए उन्हें पीटना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है। आरोपियों ने चांद मियां और गुड्डू खान को पीटकर उन्हें पुल से नीचे फेंक दिया था।

    follow google newsfollow whatsapp