Moga Students Clash: आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप (world Cup) के फाइनल (Final) के बाद ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप का फाइनल, के मेलबर्न में तो दोनों टीमें हाथ मिलाकर एक दूसरे को बधाई दे रही थी और हार जीत के गम और खुशियां आपस में साझा कर रही थीं, लेकिन बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसी कहावत को हजारो मील दूर हिन्दुस्तान के पंजाब में देखा जा रहा था।
मोगा में दिखा 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना', वर्ल्ड कप फाइनल देखकर भिड़ गए छात्रों के दो गुट
Moga Students Clash: पंजाब के मोगा में वर्ल्ड कप के फाइनल के दौरान जम्मू-कश्मीर और बिहार के छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई जिसमें जमकर पत्थरबाजी हुई जिससे सात लोगों के घायल होने की खबर है।
ADVERTISEMENT
14 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:30 PM)
असल में पंजाब के मोगा जिले में रविवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट के T-20 विश्व कप फाइनल मैच के बाद एक कॉलेज के छात्रावास परिसर में जम्मू-कश्मीर और बिहार के छात्रों के बीच झड़प हो गई। पुलिस के मुताबिक इस घटना में कुछ छात्रों को मामूली चोटें आई हैं।
ADVERTISEMENT
Moga Students Clash: बताया जा रहा है कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के दौरान मोगा के फॉर्मेसी कॉलेज के हॉस्टर में रह रहे बिहार और जम्मू कश्मीर के छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी भी हुई।
छात्रों के दो गुटों के बीच छिड़े इस संघर्ष के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों तरफ के लोगों को शांत करने के लिए उसे हल्का लाठी चार्ज का सहारा लेना पड़ा। इस मारपीट और पत्थरबाजी में सात लोग घायल हुए जिनमें से तीन बिहार के हैं जबकि दो जम्मू कश्मीर के लड़के बताए जा रहे हैं।
Moga Students Clash: इसने कहा कि छात्रों का एक समूह एक इंजीनियरिंग एवं प्रबंधन कॉलेज के छात्रावास में पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड का मैच देख रहा था। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुए इस मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने हरा दिया।
Moga Students Clash: उन्होंने बताया कि मैच के बाद जम्मू-कश्मीर और बिहार के कुछ छात्रों के बीच कुछ मुद्दों पर बहस हो गई, जिसके कुछ ही देर बाद उन्होंने एक-दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया।
Moga Students Clash: पुलिस ने बताया कि स्थानीय पुलिस अधिकारियों का एक दल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। इसने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT