गोल्डी बराड़ के दावे से पंजाब पुलिस परेशान, फरीदाकोट शूटआउट के लिए भी कनाडा से हुआ इशारा?

Faridkot Shootout: पंजाब के फरीदाकोट में गुरुवार को जो शूटआउट हुआ, जिसमें डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह को मौत के घाट उतारा गया उसका इशारा पंजाब के गैंग्स्टर गोल्डी बराड़ (Goldy Barar) की तरफ से आया था।

CrimeTak

11 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:30 PM)

follow google news

Faridkot Shootout: वैसे पंजाब (Punjab) की धरती का विदेश के बहुत नज़दीकी रिश्ता है। यहां तक कि ये भी कहा जा सकता है कि पंजाब का विदेश (Foreign) की धरती से खून का रिश्ता है। ऐसा हम इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकि पिछले दिनों पंजाब में जब भी खून (Blood) बहा तो गोली विदेश से ही आई। है न चौंकाने वाला तथ्य। अगर गोली (Bullet) नहीं भी आई तो गोली चलाने का इशारा जरूर सात समंदर लांघकर हिन्दुस्तान की हद में दाखिल हुआ और वो भी बिना तार के तार से।

असल में ये बात इसलिए क्योंकि पंजाब के फरीदकोट में गुरुवार की सुबह जो शूटआउट हुआ, और जिस तरह से छह शूटरों ने मिलकर एक शख्स को गोलियों से छलनी कर दिया उसके बारे में जो ताजा खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं उसके मुताबिक उसका फरमान भी विदेश से ही आया था।

खबर यही है कि गुरुवार को डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या के लिए कोई और नहीं कनाडा में बैठा गैंग्स्टर गोल्डी बराड़ जिम्मेदार है। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद गोल्डी बराड़ ने दावा किया और वो भी सोशल मीडिया के जरिए। बताया जा रहा है कि गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर प्रदीप सिंह को मौत के घाट उतारने का सारा किस्सा लिख दिया।

गोल्डी बराड़ का दावा है कि ऐसा उसने इसलिए किया क्योंकि बीते सात सालों से बेअदबी के मामले का दोषी खुलेआम घूम रहा था और हिन्दुस्तान का क़ानून इंसाफ नहीं कर पा रहा था। लिहाजा हमने इंसाफ कर दिया।

Faridkot Murder: गोल्डी बराड़ की फेसबुक पोस्ट से ये बात साफ हो जाती है कि उसने इस हत्या के लिए क़ानून व्यवस्था का हवाला लेते हुए सीधे बेअदबी से जोड़ दिया है। सबसे हैरानी की बता ये है कि अपने फेसबुक पोस्ट में गोल्डी बराड़ ने उन पुलिसवालों के लिए दुख भी ज़ाहिर किया जो इस शूटआउट के दौरान गोली लगने से जख्मी हुए।

सोशल मीडिया पर सामने आए इस दावे के बाद अब पुलिस का काम शुरू हो जाता है। क्योंकि पुलिस सबसे पहले फेसबुक के पेज पर छपे उस दावे के बारे में पुख्ता जानकारी हासिल करेगी कि जिस पोस्ट के हवाले से गोल्डी बराड़ का हत्या की जिम्मेदारी लेने का दावा सामने आया है वो वाकई गोल्डी बराड़ की ही पोस्ट है या फिर कोई पुलिस के साथ मज़ाक कर रहा।

हालांकि अभी तक पुलिस इस बात को वैरीफाइ नहीं कर सकी कि असल में ये सोशल मीडिया एकाउंट गोल्डी बराड़ का ही है या नहीं। पुलिस की साइबर सेल की टीम इस बात का पता लगाने में लगी हुई है।

इसी बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन शूटरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है, जिनके फरीदकोट के शूटआउट में शामिल होने का आरोप है। बताया जा रहा है कि पंजाब के फरीदकोट में डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या में शामिल छह शूटरों में से तीन को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया। जो हत्या के बाद पंजाब से फरार हो कर दिल्ली में अपने लिए कोई महफूज ठिकाना तलाश रहे थे।

Gangster Goldy Barar: दरअसल ये बात कोई भूला नहीं है कि कुछ अरसा पहले यानी करीब छह महीने पहले पंजाब के मानसा में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala Murder) के मर्डर के सिलसिले में भी इसी गोल्डी बराड़ का नाम सामने आया था। दावा था कि कनाडा (Canada) के गैंग्स्टर गोल्डी बराड़ ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पंजाब के गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर 29 मई को सिद्धू मूसेवाला का मर्डर करवाया था।  

पंजाब के साथ साथ दिल्ली पुलिस की तफ्तीश में ये बात सामने आई थी कि सिद्धू मूसेवाला को मौत के घाट उतारने वाले तमाम शूटर दो मॉड्यूल में बंटे हुए थे। जिनमें से एक मॉड्यूल तो लॉरेंस बिश्नोई के दिए गए फरमान के मुताबिक काम कर रहा था जबकि दूसरे मॉड्यूल को कनाडा से गोल्डी बराड़ डायरेक्शन दे रहा था।

और सबसे बड़ी बात कि सिद्धू मूसेवाला की रेकी से लेकर मुखबिरी कराने तक की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने उठा रखी थी।

दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि गोल्डी बराड़ ने ही सिद्धू मूसेवाला मर्डर के लिए हथियारों तक का इंतजाम किया था और उन्हें बाकायदा शूटरों तक पहुँचाया भी था वो भी कनाडा में बैठे बैठे।

जाहिर है कि फरीदकोट के शूटआउट को लेकर पुलिस को आशंका है कि हो न हो इस शूटआउट में भी कोई न कोई गैंग्स्टर मसला जरूर शामिल है। बेशक उसे 2015 के बेअदबी मामले से जोड़ कर कुछ गुमराह करने की कोशिश जरूर की होगी।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp