आम आदमी समझ के बाइक चोरी की नहीं लिखी रिपोर्ट, IG मामा ने किया ट्वीट तो हुआ ये...

बाइक चोरी की रिपोर्ट नहीं लिख रही थी पुलिस, IG मामा ने ट्वीट किया तो चंद घंटे में सही-सलामत मिली

CrimeTak

16 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)

follow google news

Rajasthan News: पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर जाने और शिकायत ना दर्ज होने या मामले की गंभीरता से जांच ना होने को लेकर अक्सर लोगों को परेशान होते आपने ज़रुर देखा होगा। ऐसा ही एक मामला नागौर के कुचामन से सामने आया है। दरअसल एक युवक की बाइक चोरी हो गई और चोरी होने के 24 घंटे बाद FIR तक दर्ज नहीं की गई। युवक जब भी थाने में बाइक चोरी की शिकायत लेकर जाता पुलिस वाले यह कहकर टाल देते कि मामला दर्ज कर लेंगे। आपको बता दे ये कोई पहला मामला नहीं है जब लोग पुलिस की कार्यप्रणाली से परेशान हुए और थक-हार कर खुद ही कदम पीछे हटा लिया हो। लेकिन इस बार कहानी ज़रा अलग है। मामला इस बार पीड़ित भांजे और IG मामा की है। शायद इसीलिए मामा की एंट्री पर युवक की बाइक महज 2 घंटे में पुलिस ने ढूंढ निकाली। चलिए अब पूरी कहानी आपको बताते हैं।

पीड़ित युवक का मामा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में IG के पद पर तैनात हैं, बस मामले की शिकायत आखिरकार युवक ने अपने मामा से कर दी। जी हां परेशान युवक ने अपनी एप्लीकेशन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तैनात अपने IG मामा को भेजी। जब उन्हें पता चला कि 24 घंटे बाद भी पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है तो वे भी हैरान हो गए। बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने सोमवार को एप्लीकेशन के साथ ट्वीट किया और कार्रवाई के लिए कहा। आईजी रतनलाल डांगी का ट्वीट जैसे ही नागौर पुलिस तक पहुंचा अधिकारी फौरन हरकत में आ गए। पुलिस को पता लगा कि बिलासपुर आईजी पीड़ित युवक के मामा है। इस पर पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया और सोमवार शाम तक युवक को बाइक भी ढूंढ कर दे दी।

कुचामन निवासी सम्पतराज मेघवाल ने बताया कि शनिवार देर रात उसके घर के बाहर खड़ी नई मोटरसाईकिल चोरी हो गई। वारदात के वक्त घरके सभी लोग सो रहे थे। आधी रात जब नींद खुली और बाहर देखा तो बाइक नहीं थी। बहुत ढूंढने के बाद भी बाइक नहीं मिली, तो कुचामन पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने सोमवार तक बाइक चोरी का मामला भी दर्ज नहीं किया।

बाइक चोरी होने के बाद पीड़ित थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा। लेकिन पुलिस उसे हमेशा की तरह टालती रही। युवक ने बताया भी उसकी बाइक चोरी हो गई। लेकिन उसे यह कहकर वहां से रवाना कर दिया कि एफआईआर कर लेंगे। लेकिन जब ट्वीट के बाद यह पता चला कि युवक आईजी का रिश्तेदार है और वो उसके मामा लगते हैं तो नागौर पुलिस एक्शन मोड में आ गई और महज कुछ ही घंटों में युवक की बाइक बरामद कर ली। अब पुलिस दावा कर रही है कि आरोपी को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी को जैसे ही जानकारी मिली उन्होंने फौरन नागौर पुलिस को टैग करते हुए नीरज की बाइक चोरी की एप्लिकेशन को ट्वीट किया। इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'मुझे नई बाइक चोरी को लेकर कुचामन शहर पुलिस स्टेशन से जुड़ी ये एप्लिकेशन मिली है। मामले में फरियादी FIR दर्ज कराना चाह रहा है, लेकिन FIR तक दर्ज नहीं की गई है। मामले में उचित कार्रवाई की मांग है।

IG रतनलाल डांगी के ट्वीट के बाद जिला पुलिस और कुचामन पुलिस कुछ एक्शन लेती उससे पहले ही राजस्थान पुलिस हेल्प डेस्क ने ट्वीट कर मामले में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए। आनन-फानन में कुचामन पुलिस स्टेशन पर FIR दर्ज कर ली गई। ट्वीटर पर ही IG रतनलाल डांगी को इसकी जानकारी भी दे दी गई।

मामला सामने आने के बाद पुलिस कार्यशैली पर सवाल उठना लाज़मी है। पीड़ित जब सामान्य युवक बनकर गया तो पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की। 24 घंटे तक मामला ही दर्ज नहीं हुआ। लेकिन जैसे ही रिश्तेदारी निकली पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए बाइक ढूंढ निकाली। आपको बता दे नागौर में लगातार बाइक चोरी की घटना हो रही है, लेकिन पुलिस एक का भी सुराग नहीं लगा सकी। हाल ही में एसपी ऑफिस से एक बाइक चोरी का मामला सामने आया था। इसके बाद भी पुलिस न ही बाइक बरामद कर सकी और न ही आरोपी तक पहुंच पाई। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp