Peshawar Blast: 'इन लोगों को मुजाहिद्दीन हमने खुद बनाया और उसके बाद दहशतगर्द वो खुद बन गए'

Peshawar Blast: पेशावर धमाके को लेकर पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने पाकिस्तानी संसद में माना कि - पाकिस्तान ने आतंक का जो बीच बोया, वही फसल भी काट रहा है।

CrimeTak

02 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)

follow google news

Peshawar Blast: पेशावर धमाके को लेकर पाकिस्तान की पोल पट्टी खुद पाकिस्तान के गृहमंत्री ने खोल दी है। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने पाकिस्तानी संसद में माना कि - पाकिस्तान ने आतंक का जो बीच बोया, वही फसल भी काट रहा है। पेशावर हमले को लेकर राणा सनाउल्लाह ने कहा कि - 'कोई जरूरत नहीं थी मुजाहिद्दीन तैयार करने की। इन लोगों को मुजाहिद्दीन हमने खुद बनाया और उसके बाद दहशतगर्द वो खुद बन गए।'

पाकिस्तान गृहमंत्री ने इमरान पर तालिबानी आतंकियों को रिहा करने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि पेशावर में मस्जिद में ब्लास्ट हुआ था। इस हमले में 97 पुलिसकर्मियों समेत 101 लोग मारे गए थे। आत्मघाती विस्फोट के सिलसिले में 17 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था।

सोमवार को जुहर की नमाज के दौरान आगे की कतार में मौजूद तालिबान के आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया था। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) या पाकिस्तानी तालिबान ने आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उनके कथित कमांडर उमर खालिद खुरासानी की पिछले साल अगस्त में अफगानिस्तान में हुई मौत का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया।

उधर, पाकिस्तान के गृहमंत्री ही नहीं नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने भी पेशावर धमाके पर इमरान खान को घेरा है। मरियम ने कहा कि इमरान खान की खराब नीतियों के कारण ये नौबत आई। उन्होंने पेशावर धमाके के लिए पूर्व आइएसआइ प्रमुख जनरल फैज हामिद को जिम्मेदार बताया।

पेशावर मस्जिद धमाके में 17 संदिग्ध गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp