10 रुपये की सिगरेट के लिए हत्या, व्यापारी को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, बीच बचाव करने वाले पर भी फायरिंग

बिहार के पटना सिटी के फतुहा में महज एक सिगरेट ना देने पर दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार दी। दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई।

CrimeTak

30 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 30 2024 5:51 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

पटना में अपराधी बेलगाम

point

सरेआम की फायरिंग

point

मौके से बाइक छोड़ कर फरार

पटना से राजेश कुमार झा की रिपोर्ट

Patna: पटना के मकसूदपुर इलाके में सिगरेट ना देने पर बाइक सवार अपराधियों ने दुकानदार रविदास को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं पास ही खड़े उसके भाई रमन दास के हाथ में भी गोली लगी है। रवि दास की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि रमन दास को इलाज के लिए पटना भेजा गया है।

और पढ़ें...

सिगरेट नहीं दी तो मार दी गोली

रविदास के परिजनों के मुताबिक रात 10 बजे रविदास दुकान बंद कर घर में सोया हुआ था तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग आये और दुकानदार को आवाज लगाई। रविदास ने घर से बाहर निकल कर कहा की अब दुकान बंद हो गई है लिहाजा सिगरेट नहीं मिल सकती। फिर क्या था मोटरसाइकिल सवार अपरधियों ने पिस्टल निकाला और दनादन गोली चला दी।

बीच बचाव करने वाले पर भी फायरिंग

इस गोली कांड में रविदास और पास ही खड़े उसके भाई रमन दास को गोली लग गई रविदास की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि रमन घायल हो गया। इस गोली काण्ड के बाद पूरे इलाके लोगों की भीड़ जुटते देख तीनों अपराधी अपनी मोटरसाइकिल छोड़ कर वहाँ से फरार हो गए। पुलिस मोटरसाइकिल के नंबरों की मदद से कातिलों की तलाश में जुटी है। 

    follow google newsfollow whatsapp