Patna: दिल्ली की एक लड़की को बिहार के एक लड़के से प्यार हो गया, इसके बाद लड़का भी लड़की के प्यार में पागल हो गया. लड़की ने उसे बताया कि वो दिल्ली AIIMS में हार्ट सर्जन है. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. अब लड़की दिल्ली से बिहार शादी करने चली गई. लेकिन इस लड़की का मकसद प्यार करके शादी करने का था ही नही बल्कि किसी रईस लड़के को फंसाकर उसके पैसे ऐंठकर फरार हो जाने का था. और सबकुछ इसके प्लान के हिसाब से ही हो रहा था लेकिन आखिरी वक्त पर पुलिस की एंट्री ने लड़की का पूरा गेम खराब कर दिया.
AIIMS की हार्ट सर्जन बनकर कर रही थी ठगी, कैश और गोल्ड लूटने की साजिश, सगाई के फौरन बाद पुलिस ने यूं पकड़ा
Patna: लड़के के घर से कैश और सोना लूटने के लिए लड़की ने खुद को बताया AIIMS का हार्ट सर्जन, शादी करके भागने की फिराक में फेक डॉक्टर जाह्नवी उर्फ प्रिंसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
• 07:19 PM • 30 Jul 2024
न्यूज़ हाइलाइट्स
दुल्हन बनकर ठगने की फिराक में AIIMS की फेक डॉक्टर
पुलिस ने नकली ID के साथ लड़की को गिरफ्तार किया
फेसबुक पर लड़के को प्यार के जाल में फंसाने का आरोप
Delhi टू Bihar वाली अजब लव स्टोरी
ADVERTISEMENT
दिल्ली से पटना (Patna) एक लड़की आई और उसने खुद को दिल्ली AIIMS का हार्ट सर्जन बताया. यहां वो उस लड़के से मिली जिससे उसकी ऑनलाइन बात हो रही थी. पटना के रहने वाले रवि रंजन की फेसबुक पर इसी लड़की जाह्नवी सिंह से बातचीत हुई थी. और फिर बातों-बातों में लड़के को इतना प्यार हो गया कि वो बस उसी के साथ रहना चाहता था. इसी बात का फायदा उठाकर जाह्नवी ने रवि के सामने शादी का सुझाव रखा. इसके बाद दोनों की शादी जुलाई महीने में तय हुई. शादी के पहले 15 जुलाई 2024 को पटना में ही दोनों ने सगाई कर ली.
लड़की ने खुद को बताया हार्ट सर्जन
इसी बीच लड़की ने रवि के रिश्तेदारों पर 30 लाख रुपये चोरी करने का आरोप लगाया. इस मामले में थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई. इस पूरे वक्त जाह्नवी ने सबको ये बताया कि वो यूपीएससी की परिक्षा भी पास कर चुकी है और वो एम्स में हार्ट सर्जन है. जाह्नवी के पास एक आईडी कार्ड भी था. इस कार्ड में उसकी फोटो भी थी, नाम के साथ-साथ ID नंबर भी लिखा था. लेकिन रवि को अब जाह्नवी के बातों पर शक होने लगा था. पुलिस को भी लड़की की बातों पर शक हुआ तो लड़की से ही पूछताछ की गई. लड़की के पास से कई तरह के आधार कार्ड बरामद किए गए.
पुलिस ने लड़की को अरेस्ट किया
सभी का शक सही होता जा रहा था, लड़की के पास जो कार्ड था वो भी फर्जी था. इसके बाद पुलिस ने जाह्नवी को गिरफ्तार कर लिया. जाह्नवी का असली नाम जाह्नवी सिंह उर्फ प्रिंसी सिंह है. उसका मकसद रवि रंजन को फंसाकर शादी करके उससे पैसे और सोने के जेवर ऐंठना था, लेकिन पुलिस की सूझबूझ से लड़की की सच्चाई का खुलासा पहले ही हो गया. लड़की के पास से डॉक्टर के नाम की फर्जी आई-डी, एक फोन और 39 हजार 800 रुपये बरामद किए गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है कि क्या उसने पहले भी किसी और को भी अपनी साजिश का शिकार बनाया है.
ADVERTISEMENT