Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकी के मारे जाने की खबर है. इस एनकाउंटर में पाकिस्तानी आतंकी की मौत की खबर की पुष्टि भी की गई है. बता दें कि राजौरी में संदिग्ध आतंकियों के छुपे होने की खबर पर सेना ने घेराबंदी की थी. उसी दौरान आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी. जिसमें दो कैप्टन और एक हवलदार शहीद हो गए थे. शहीद होने वाले आर्मी अफसर कैप्टन एमबी प्रांजल (Capt MV Pranjal - 63 RR/ Signals), कैप्टन शुभम (Capt Shubham 9 PARA (SF)) और हवलदार माजिद (Hav Majid, 9 PARA (SF)) हैं. 22 नवंबर को जब आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही थी तब दोनों संदिग्ध आतंकी नहीं मारे गए थे. जिस वजह से बाद में काफी संख्या में सेना को भेजा गया. इसके बाद देर रात में आतंकी को मारने में सेना को सफलता मिली. जांच में पता चला कि ये पाकिस्तानी आतंकी थे जो कश्मीर में अशांति फैलाने की नीयत से आए थे.
राजौरी में घुसपैठ करने वाले थे पाकिस्तानी आतंकी, सेना की कार्रवाई में आतंकी मारा गया
Pakistani terrorists: राजौरी में आतंकी मारा गया. पाकिस्तानी आतंकी होने की पुष्टि. शहीद हुए तीन अफसर.
ADVERTISEMENT
राजौरी में एक्शन के लिए पहुंचे आर्मी जवान
23 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 23 2023 2:25 PM)
ADVERTISEMENT
आगरा के रहने वाले थे कैप्टन शुभम गुप्ता
शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता आगरा के रहने वाले थे. ताजनगरी फेज-वन प्रतीक एनक्लेव में शहीद का परिवार रहता है. इनके पिता का नाम बसंत गुप्ता है. आसपास के लोगों ने मीडिया को बताया कि 29 वर्षीय शुभम बचपन से ही काफी तेज तर्रार थे. वो सेना में अफसर बनना चाहते थे. और सफलता भी मिली. उनकी तैनाती पर सभी ने गर्व जताया था. अब शहीद होने की खबर पर भी लोगों को गर्व है और कह रहे हैं कि हमने शुभम को देश की सुरक्षा में खोया है.
ADVERTISEMENT