Pakistan Seema Haider News : सीमा हैदर और सचिन का किस्सा इस वक़्त हिन्दुस्तान में तमाम लोगों की जुबान पर है। लोग अपने अपने घरों में या घरेलू समारोह तक में जब फुर्सत के समय बैठते हैं तो घूम फिर के इन दो नामों पर आपस में चर्चा करने लगते हैं। घर हो या मरघट, हर जगह सीमा और सचिन के किस्सों का चटकारा है, और उसमें हर कोई अपने अपने हिसाब से नमक मिर्च लगाकर उसे मसाले दार बना देना चाहता है।
सीमा और सचिन की LOVE STORY का यूपी ATS करने जा रही 'पोस्टमॉर्टम', गृह मंत्रालय तय करेगा सीमा की 'सीमा'
seema sachin Love Story: सचिन और सीमा की इस लव स्टोरी में अचानक यूपी एटीएस की एंट्री के बाद पीपली लाइव बन चुका ये किस्सा अब रहस्य की चादर में ढक गया है।
ADVERTISEMENT
एटीएस के सवालों के सामने आई सीमा हैदर
18 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 18 2023 8:35 AM)
डांस वीडियो ने बढ़ाई मुश्किलें
ADVERTISEMENT
इसी बीच सीमा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि वो एक डांसर थी और लोगों का अपने डांस से दिल बहलाती थी। दावा ये भी किया जा रहा है कि वो दुबई के एक क्लब में बतौर डांसर काम करती थी। जाहिर है उस डांस वीडियो के सामने आने के बाद सीमा हैदर की मुश्किलें कुछ और बढ़ सकती हैं साथ ही उसके अतीत का कुछ और सच सामने लाना जरूरी महसूस होने लगा है।
ATS के इन सवालों से सामने आएगा सच
मगर इस रिश्ते और इस पूरे किस्सा का असली सच क्या है, ये तो अब ATS के सवालों के जवाबों से सामने आ सकता है। हालांकि पिछले दस दिनों से पीपली लाइव बन चुका ये किस्सा जब सीमा हैदर को यूपी एटीएस ने एक बार फिर 24 घंटे पहले ही हिरासत में लेकर अपने सवालों के सामने ला बिठाया।
लव स्टोरी में ट्विस्ट एंड टर्न
जो कहानी अभी तक उत्तर प्रदेश के पुलिस अफसरों की सीधी सादी प्रेम कहानी जैसी समझ में आ रही थी अब वही कहानी अपने ट्विस्ट और टर्न के साथ बेहद उलझी हुए उपन्यास जैसी नज़र आने लगी है। जिसमें रोमांच का हर मसाला मौजूद है। शक अब जासूसी का भी है, शक का एक सिरा साज़िश तक भी जाता है।
हलक में अटका सीमा का ये सच!
ये बात अब तो लोग मज़ाक मज़ाक में भी कहने लगे हैं कि यहां सड़क पर बिना हेल्मेट के कोई चौराहा पार नहीं कर सकता, और एक पांचवीं पास लड़की फर्राटे से हिन्दी और इंग्लिश बोलते हुए सरहद लांघ आई। और सबसे बड़ी बात अकेले आती तो भी बात हलक से नीचे उतर जाती मगर ये तो अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से शारजाह के रास्ते वाया नेपाल हिन्दुस्तान पहुँच गई और डीलक्स बस में बैठकर ग्रेटर नोएडा भी आ गई। लिहाजा अब पुलिस को खासतौर पर इसी एंगल पर सच का पता लगाना है कि आखिर ये सारा मामला है क्या? कहीं सीमा किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं? सीमा किसी का मोहरा तो नहीं? और ऐसे ही मुश्किल सवालों की तह में ही अब सीमा हैदर का भविष्य छुपा हुआ है।
लखनऊ में लिखी जा रही सीमा की किस्मत
और मजे की बात ये है कि सीमा जिस तरह से आई, पुलिस ने पकड़ा फिर छोड़ा और उसके बाद मीडिया के सामने उसकी सुनाई हुई प्रेम कहानी का किस्सा उछला और तमाम सवाल खड़े होकर तमाशा देखने लगे तो उत्तर प्रदेश की एटीएस ने अब इस मुहब्बत का रेशा रेशा अलग करने का सारा जिम्मा उठाया है। यानी एटीएस के अफसर की लिखी इबारतों में ही अब सीमा की किस्मत की लकीरें बनने और बिगड़ने वाली हैं। इसीलिए नोएडा की पुलिस ने लखनऊ में पुलिस के आला अफसरों के पास एक सिफारिश भेज दी, जिससे इस बात का पता लगाया जा सके कि असल में सीमा और सचिन का किस्सा है क्या। इसी रिपोर्ट के आधार पर ही अब सीमा का भविष्य तय हो सकेगा कि उसे हिन्दुस्तान में उसकी बताई गई मुहब्बत के पास रहने दिया जाए या फिर उसने सीधे रास्ते से पाकिस्तान वापस रवाना कर दिया जाए।
सवालों की तह में छुपा पूरा सच
जाहिर है कि यूपी एटीएस के पास सवालों की एक लंबी लिस्ट है, जिनमें बार बार यही बात घुमा फिरा कर पूछी जानी है कि सीमा हैदर का पूरा सच क्या है? कुछ ऐसे सवाल भी हैं जिनका अंदाजा कोई भी आसानी से लगा सकता है मगर वो भी पूछे जाएंगे और मुमकिन है कि उन्हीं सवालों की तह से सच सामने आ जाए।
तो जरा एक बार इन सवालों की बनगी देख लीजिए...
इसमें पहला सवाल है- सीमा सचिन की पहली मुलाकात कब और कैसे हुई?
दूसरा सवाल- क्या दोनों सचमुच पब्जी पर ही पहली बार मिले थे?
तीसरा सवाल- सचिन से मिलने से पहले सीमा का सच क्या था?
चौथा सवाल- सोशल मीडिया पर कहां-कहां सीमा के एकाउंट हैं, और उसकी व्हाट्सऐप चैट में क्या कुछ है?
पांचवां सवाल- सचिन से पहली बार मिलने फिर भारत आने तक सीमा किन-किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करती थी?
छठा सवाल- बचपन से लेकर भारत आने तक सीमा की पूरी कुंडली क्या है?
सातवां सवाल- कराची से शारजाह और शारजाह से काठमांडू तक के सफर की कहानी क्या है?
आठवां सवाल- काठमांडू के किस होटल में वो सचिन के साथ रुकी थी, किस मंदिर में और कब शादी की थी?
नवां सवाल- पाकिस्तान में सीमा ने अपना जो घर बेचा, उसके क्या सबूत हैं?
दसवां सवाल- सचिन और उसके पहले पति गुलाम हैदर का सच क्या है. साथ ही उसके चारों बच्चों की हकीकत क्या है?
ग्यारहवां सवाल- सचिन से मिलने के बाद सीमा की हिंदी अच्छी हुई या पहले से थी?
बारहवां सवाल- पाकिस्तान में रहने के दौरान क्या सीमा किसी पाक एजेंसी के संपर्क में थी?
तेरहवां सवाल- क्या पब्जी या दूसरे गेमिंग ऐप पर सचिन से पहले भी सीमा का कोई दोस्त था?
चौदहवां सवाल- क्या सचिन के अलावा भारत में सीमा का कोई और भी दोस्त है?
पंद्रहवां सवाल- पिछले कुछ सालों में सीमा कौन-कौन से मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रही थी?
गृह मंत्रालय करेगा सीमा की 'सीमा'
इन सवालों को देखकर ये अंदाजा लगाना जरा भी मुश्किल नहीं कि यूपी पुलिस कैसे कैसे पैने सवालों के तीर अपने तरकश में रखे हैं जिनसे बच कर निकल पाना किसी के लिए भी नामुमकिन है। इन सवालों के जवाब हासिल करने के बाद अब एटीएस की टीम एक रिपोर्ट भी तैयार करेगी और उस रिपोर्ट को दिल्ली के केंद्रीय गृहमंत्रालय को भेजा जाएगा, जहां पर असल में सीमा की सीमा तय होगी।
ADVERTISEMENT