क्या पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की जान को ख़तरा है? क्या इमरान ख़ान को मारने की रची जा रही है साज़िश? क्या सत्ता संघर्ष में जा सकती है पाकिस्तान के वज़ीर-ए- आज़म की जान? असल में ये सवाल इसलिए आकर खड़ा हो गया है क्योंकि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के सुरक्षा घेरे को और भी ज़्यादा कड़ा कर दिया गया है। हालांकि जिस वक़्त इमरान ख़ान की हिफाज़त की बात उठी है उसी वक़्त पाकिस्तान में सत्ता को लेकर ज़बरदस्त तरीके से खींच तान मची हुई है। ऐसे में जान के ख़तरे वाली बात को लेकर भी कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।
पाकिस्तान में इमरान ख़ान की जान को ख़तरा, सूचना मंत्री ने चिट्ठी का हवाला देकर मचाई सनसनी
सूचना मंत्री के मुताबिक इमरान की जान को ख़तरा, चिट्ठी के ज़रिए सूचना मंत्री ने किया धमाका, प्रधानमंत्री की सुरक्षा बढ़ाई गई, PAKISTAN PRIME MINISTER IMRAN KHAN LIFE THREAT INFORMATION MINISTER
ADVERTISEMENT
01 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)
दरअसल पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों को प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की हत्या की साज़िश रचे जाने की खबर मिली है। पाकिस्तान के मीडिया समूह के सबसे प्रतिष्ठित डॉन न्यूज़ ने पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी के हवाले से ये बात कहकर पूरे देश में सनसनी फैला दी कि प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की हत्या की साज़िश रची जा रही है। चौधरी के हवाले से ही ये भी कहा गया है कि इस इत्तेला के मिलने के बाद ही इमरान ख़ान की सुरक्षा को और ज़्यादा पुख़्ता कर दिया गया है।
ADVERTISEMENT
इससे पहले पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI) के नेता फैसल वावड़ा की तरफ से दावा किया गया था कि देसी और विदेशी ताक़तें इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ साज़िश रच रही हैं। उन्होंने दावा किया था कि जिन लोगों को प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के फैसले नामंजूर हैं वो उन्हें मरवानें तक की साज़िश रच रहे हैं। फैसल वावड़ा ने अपने दावे को मजबूत बताने के लिए ये भी दावा किया है कि उनके पास अपनी बात के हक़ में पुख़्ता सबूत भी मौजूद हैं।
एक टीवी चैनल के साथ बातचीत के दौरान फैसल वावड़ा ने कहा कि इमरान ख़ान की जान को अब ख़तरा पैदा हो गया है। एक पत्र का हवाला देते हुए फैसल ने कहा कि पता नहीं पत्र के नतीजों के बारे में पढ़ा है या नहीं। मगर ये साफ है कि ये जानलेवा है। क्योंकि उसमें इमरान ख़ान की हत्या का ज़िक्र आया है। जब फैसल वावड़ा से ये सवाल किया गया कि पत्र में इमरान ख़ान की हत्या के बारे में क्या लिखा हुआ है, इस पर उन्होंने कहा कि उस पत्र की इबारत इसी तरफ इशारा कर रही है कि इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ गहरी साज़िश रची जा चुकी है और उनकी हत्या तक की जा सकती है।
असल में फैसल ने इमरान ख़ान के उस संबोधन का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान में सैन्य ठिकानों को बनाने के लिए अमेरिका ने आग्रह किया था। लेकिन फिलहाल पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आज़म की प्राथमिकता अपनी आवाम की हिफ़ाज़त है लिहाजा इमरान ख़ान पूरी हिम्मत और बहादुरी से अपने जीवन को ख़तरे में डालकर भी मुल्क की हिफाज़त करने में लगे हुए हैं। लिहाजा उन्होंने फिलहाल ऐसी किसी भी बात को मानने से इनकार कर दिया है जिसके तहत कोई गैरमुमालिक इस मुल्क में आकर सैन्य ठिकाने बना सके। इमरान ख़ान डॉलर में बिकने वाले नेता नहीं हैं। कम से कम अपने मुल्क की हिफ़ाज़त के साथ तो कोई समझौता नहीं करने वाले।
ADVERTISEMENT