इमरान जेल में बंद, लेकिन उनकी पार्टी को पाक में बढ़त! मुख्य चुनाव आयुक्त भी 'गायब'!

Pakistan Election Results: पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है। इस बीच वहां मुख्य चुनाव आयुक्त भी 'गायब' हो गए हैं।

Pakistan Election Results

Pakistan Election Results

09 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 1:20 PM)

follow google news

Pakistan Election Results: पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है। इस बीच वहां मुख्य चुनाव आयुक्त भी 'गायब' हो गए हैं। अभी तक सामने आए परिणाम के मुताबिक, इमरान खान की पार्टी सरकार बना सकती है, लेकिन इमरान खान जेल में है। 

ऐसे में कौन बैठेगा पीएम की कुर्सी, ये देखने वाली बात होगी। उधर,  5 सीटों पर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) जीत दर्ज कर चुकी है। नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PMLN) को 4 सीटों पर जीत मिली है। 3 सीटों पर अमीन फहीम की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी पार्लियामेंटेरियन (PPPP) ने जीत हासिल की है। 154 सीटों पर इमरान की पार्टी आगे चल रही है।

मतगणना के बीच पाकिस्तान में हालात तनावपूर्ण है। परिणामों में देरी हो रही है। पाकिस्तान में मतगणना का आज दूसरा दिन है। पाकिस्तान में 12 करोड़ वोटर हैं। 2018 के चुनाव में 51.7 फीसदी वोटिंग हुई थी। कुल 5,121 उम्मीदवार मैदान में थे। आम चुनाव के साथ-साथ चार प्रांतों में भी चुनाव हुए, जिनमें कुल 12,695 उम्मीदवार खड़े हुए थे।

पाक में चुनाव के दिन लगभग 650,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। सुरक्षा की दृष्टि से सरकार ने अफगानिस्तान और ईरान के साथ लगने वाली सीमाओं को सील कर दिया गया था। 
 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp