Odisha: एक तरफ कोलकाता (Kolkata rape case) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है जहां पर एक जूनियर डॉक्टर के साथ पहले रेप किया और फिर उसका बेरहमी से कत्ल कर दिया. वहीं असपताल से जुड़ा हुआ अब एक और मामला सामने आया है, जहां पर एक डॉक्टर ने दो महिला मरीजों के साथ रेप किया. ओडिशा के कटक में SCB मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में दो महिला मरीजों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने एक मेडिकल स्टूडेंट की मां और चाची के साथ इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद MBBS के छात्रों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा. आरोपी डॉक्टर को ICU में भर्ती कराया गया है.
MBBS स्टूडेंट की मां और चाची से डॉक्टर ने किया रेप, छात्रों ने जमकर पीटा, डॉक्टर ICU में भर्ती
Odisha के कटक में SCB मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में दो महिला मरीजों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है, कॉलेज स्टूडेंट ने जमकर डॉक्टर को पीटा.
ADVERTISEMENT
• 05:34 PM • 14 Aug 2024
न्यूज़ हाइलाइट्स
डॉक्टर ने महिला मरीजों के साथ रेप किया
MP का रहने वाला है आरोपी डॉक्टर
छात्रों ने डॉक्टर को पकड़कर पीटा
MP का रहने वाला है आरोपी डॉक्टर
ADVERTISEMENT
दरअसल MP का रहने वाला डॉक्टर दिलबाग सिंह ठाकुर कार्डियोलॉजी विभाग में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर है. वो पोस्टडॉक्टरल की पढ़ाई कर रहा है. 32 साल के इस डॉक्टर ने रविवार को रेप की घटना को अंजाम दिया. जब दो महिलाएं दिल से जुड़ी बीमारी की जांच कराने के लिए दिलबाग सिंह के पास पहुंची तभी आरोपी ने उनके साथ रेप किया. ये दोनों ही महिलाए MBBS के सेकंड ईयर में पढ़ने वाली छात्रा की मां और चाची हैं. जब घटना के बारे में पता चला तो मेडिकल स्टूडेंट ने दिलबाग को खूब पीटा. जिसके बाद उसे ICU में भर्ती करना पड़ा.
मेडिकल स्टूडेंट की मां और चाची से रेप
ये घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले के बाद से ही कई डॉक्टर अपनी सुरक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ये घटना डॉक्टरों और मरीजों के बीच विश्वास के रिश्ते पर कई सवाल खड़े कर रही है. डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा दिया जाता है वहीं अगर ऐसी घटना सामने आती हैं तो वो समाज को झकझोर कर रख देती हैं.
छात्रों ने डॉक्टर को पकड़कर पीटा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 11 अगस्त को SCB मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में दो मरीज ECG कराने के लिए गई थी. जहां काम करने वाले डॉक्टर ने उनके साथ रेप किया. मामले को लेकर दोनों मरीजों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस का कहना है कि वो सबूतों के आधार पर आगे की मामले की जांच करेगी. वहीं डॉक्टर के मारपीट के बात पर भी पुलिस ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी है और इस संबंध में कोई शिकायत आई तो जांच करेंगे.
ADVERTISEMENT