भाजपा ने भीषण ट्रेन हादसे के बाद शनिवार को सरकार का वर्षगांठ कार्यक्रम टाला

Odisha Train Accident Live: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर शनिवार को निर्धारित कार्यक्रमों को ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे के मद्देनजर स्थगित कर दिया है।

Odisha Coromondel Express Train Accident

Odisha Coromondel Express Train Accident

03 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 3 2023 10:21 AM)

follow google news

Odisha Coromondel Express Train Accident BJP Programme Cancel: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर शनिवार को निर्धारित कार्यक्रमों को ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे के मद्देनजर स्थगित कर दिया है। इस भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

Odisha Coromondel Express Train Accident 

पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने इस संबंध में ट्वीट किया और भीषण हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ओडिशा के बालासोर में कल शुक्रवार शाम को हुआ भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है। मैं इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं।’’

नड्डा ने कहा, ‘‘इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज होने वाले कार्यक्रमों के साथ-साथ देश भर में होने वाले अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।’’

Odisha Coromondel Express Train Accident 

उन्होंने हादसे में लोगों की मौत होने पर शोक प्रकट करते हुए कहा, ‘‘मैं परमपिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। ईश्वर मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें। ओम शांति।’’

Odisha Coromondel Express Train Accident 

ऐसा हुआ हादसा ?

ओडिशा रेल हादसा Live: आउटर लाइन पर मालगाड़ी खड़ी थी। हावड़ा कोरोमंडल ट्रेन आ रही थी। ये ट्रेन चेन्नई जा रही थी। बताया जाता है कि ट्रेन ओडिशा के बालासोर जिले में 300 मीटर पर पहले डिरेल हो गई। कोरोमंडल ट्रेन का ईंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया और कोरोमंडल ट्रेन की पीछे वाली बोगी तीसरे ट्रैक पर जा गिरी और तीसरे ट्रैक पर तेजी से आ रही यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रैक पर गिरकर बोगी से टकरा गई। 

INPUT - PTI

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp