Nuh Violence Delhi Police Alert: नूंह में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस भी अलर्ट है। दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नवला ने कहा, ''दिल्ली से लगते हुए हरियाणा के कुछ जिलों में हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और जहां आवश्यक है, वहां अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाए गए हैं। दिल्ली की सुरक्षा और सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की किसी भी कोशिश के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।''
नूंह हिंसा के बाद दिल्ली में भी अलर्ट, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Nuh Violence Delhi Police Alert: नूंह में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस भी अलर्ट है।
ADVERTISEMENT
Nuh Violence Delhi Police Alert
02 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 2 2023 10:15 AM)
ADVERTISEMENT
Nuh Violence Update: उधर, हरियाणा के मेवात-नूंह हिंसा को लेकर अब तक 29 एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 116 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। नूंह समेत कई जिलों में पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की 20 टुकड़ियां तैनात है। अब स्थिति नियंत्रण में है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह हमले को एक बड़ी साजिश का हिस्सा बताया है। डिप्टी सीएम दुष्यंत ने कहा, 'आयोजकों ने प्रशासन को भीड़ के बारे में सही जानकारी नहीं दी।' मानेसर में महापंचायत का आयोजन किया गया है। घायलों में दस पुलिसकर्मी हैं, जिनमें से तीन वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उनकी हालत नाजुक है।
नूंह, पलवल, मानेसर, सोहाना और पटौदी में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने आज देशव्यापी प्रदर्शन बुलाया है। उधर, हरियाणा से लेकर यूपी और राजस्थान में पुलिस अलर्ट मोड पर है। भीड़ ने सोमवार देर रात यहां मस्जिद पर हमला करके मौलवी की हत्या कर दी थी।
यात्रा के दौरान हुआ हंगामा
ये हिंसा 31 जुलाई को उस वक्त फैली, जब नूंह में हिंदू संगठनों की तरफ से यात्रा निकाली गई थी। इस दौरान जमकर पथराव और आगजनी हुई थी। मेवात और सोहना में दो समुदायों के बीच हुए बवाल के बाद हिंसा की आग गुरुग्राम और फरीदाबाद तक पहुंच गई। यहां दोनों समुदाय ने एक दूसरे पर जमकर पत्थर चलाएं। करीब 90 गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई।
ADVERTISEMENT