Maharashtra: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं के साथ तीन नक्सली मारे गए. इस ऑपरेशन को गढ़चिरौली पुलिस के स्पेशलाइज्ड कॉम्बैट विंग C-60 के कमांडो ने किया है. मौके से एक AK-47, एक कार्बाइन, एक इंसास राइफल बरामद की गई है.
गढ़चिरौली में हुआ स्पेशल एनकाउंटर, नक्सलियों के पास बरामद हुई AK-47 और राइफल
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं के साथ-साथ तीन नक्सली मारे गए, मौके से पुलिस अधिकारियों को AK-47, एक कार्बाइन, एक इंसास राइफल बरामद की गई है, देखिए ये खास रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT
• 07:12 PM • 13 May 2024
ऐसे चला सर्च ऑपरेशन
ADVERTISEMENT
इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने पर नक्सली संगठन पेरीमिली दलम के सदस्य किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए कटरांगट्टा गांव के पास एक जंगल में काफी समय से डेरा डाले हुए थे. जब इस बात की सूचना मिली तो C-60 के कमांडो को वहा पर भेजा गया. और सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
नक्सलियों ने कमांडो पर की फायरिंग
सर्च ऑपरेशन कर रही टीम जब मौके पर उस जंगल में पहुंची तो नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसके बाद कमांडो ने जवाबी फायरिंग की. इसमें एक पुरूष और दो महिला नक्सली शामिल थे, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं. मारे गए नक्सलियों में से एक शख्स की पहचान पेरिमिली दलम के प्रभारी और कमांडर वासु के रूप में की गई है.
पहले भी हुए ऐसे मामले
नक्सलियों के ये मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं, अगर पिछले हफ्ते की बात करे तो छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगलूर क्षेत्र के पीडिया गांव के पास जंगल में 12 घंटों तक ऑपरेशन चला. इस ऑपरेशन के तहत 12 नक्सलिओं को मार गिराया गया. इन सभी नक्सलियों पर 31 लाख रूपये का इनाम था.
ADVERTISEMENT