Thane Murder Case: मुंबई के साटे कलवा इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पत्नी की गोली मारकर हत्या, पत्नी की हत्या के बाद पति की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह सनसनीखेज घटना मुंबई से सटे ठाणे शहर के कलवा इलाके के कुंभारगली परिसर की है. मौके पर पहुंची पुलिस के बयान जांच के बाद ही घटना के पीछे की वजह बता सकेगी.
पहले पत्नी की गोली मारकर जान ली, हत्या करने के बाद पति की भी हार्ट-अटैक से हुई मौत
Thane Murder Case: मुंबई के साटे कलवा इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.
ADVERTISEMENT
Crime News
02 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 2 2023 11:52 AM)
पत्नी की हत्या के बाद पति की भी हार्ट अटैक से मौत
ADVERTISEMENT
1 सितंबर की रात करीब 10.15 बजे मुंबई से सटे ठाणे शहर के कलवा इलाके के कुंभारगली कॉम्प्लेक्स के यशवंत निवास में अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यशवंत निवास...यह वनवासी घर नमक व्यवसायी दिलीप साल्वी का है. और जैसे ही कल देर रात...दिलीप साल्वी के घर से गोली चलने की आवाज आई तो आसपास रहने वाले लोग और रिश्तेदार सीधे साल्वी के पास पहुंचे. घर की ओर भागा. और जब लोग साल्वी के घर पहुंचे तो देखा कि दिलीप साल्वी और उनकी पत्नी प्रमिला साल्वी दोनों मृत पड़े हैं. पत्नी का शव खून से लथपथ पड़ा था.
इस घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और इस घटना को लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है. पंचनामा करने के बाद मृतक साल्वी और उसकी पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए कलवा अस्पताल भेज दिया गया.
स्थानीय पुलिस टीम के साथ-साथ डीसीपी गणेश गावड़े भी घटना स्थल पर पहुंचे. घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद डीसीपी गणेश गावड़े ने बयान देते हुए कहा, इस घटना की असली वजह क्या है, इस बारे में अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं है. इस घटना के पीछे की असली वजह क्या है और दोनों की मौत की असली वजह क्या है? किसने किस पर गोली चलाई? ये हत्या है या आत्महत्या? ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब पुलिस को ढूंढना है.
पुलिस घटना के संबंध में कोई भी बयान देने से बचती नजर आई. पुलिस ने कहा है, इस घटना को लेकर जांच शुरू हो गई है. दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना को लेकर जांच की आगे की दिशा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगी.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पति दिलीप साल्वी ने पहले अपनी पत्नी प्रमिला पर दो राउंड फायरिंग की, जिससे उसकी मौत हो गयी. कुछ ही देर में दीपक साल्वी को भी दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. दिलीप साल्वी के परिवार में एक लड़का और एक लड़की है. लड़की शादीशुदा है. इसके अलावा यह जानकारी भी सामने आई है, मृतक दिलीप साल्वी पूर्व एनसीपी नगरसेवक मिलिंद साल्वी के भाई और पूर्व नगरसेविका अपर्णा साल्वी के बहनोई थे.
ADVERTISEMENT