MIMBAI CRIME NEWS: मुंबई के MHB पुलिस ने आरोपी विशाल शहा और अन्य लोगो के खिलाफ आईपीसी की धारा 406,420 और 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई।
डांडिया क्वीन फाल्गुनी पाठक की 'गरबा नाइट' के पास बेचने के नाम पर 156 युवकों के साथ ठगी, लाखों की धोखाधड़ी
MUMBAI CRIME NEWS: बोरीवली इलाके में मशहूर डांडिया क्वीन फाल्गुनी पाठक का 'गरबा नाइट' का आयोजन किया गया है और इस में शामिल होने के लिए एक पास की कीमत 4,500 रुपए है
ADVERTISEMENT
Photo
15 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 15 2023 10:05 PM)
मुंबई के बोरीवली इलाके में मशहूर डांडिया क्वीन फाल्गुनी पाठक का 'गरबा नाइट' का आयोजन किया गया है और इस में शामिल होने के लिए एक पास की कीमत 4,500 रुपए है, इसी का फायदा आरोपियों ने उठाया और सस्ते पास का लालच देकर इन युवकों से ठगी की।
ADVERTISEMENT
मुंबई के कांदिवली इलाके में रहने वाले एक युवक को पता चला कि बोरीवली (पश्चिम) में फाल्गुनी पाठक के कार्यक्रम का आधिकारिक विक्रेता होने का दावा करने वाला विशाल शाह सस्ते दाम पर पास दे रहा है,शिकायतकर्ता को पता चला कि शाह को इस कार्यक्रम के लिए 4,500 रुपये के बजाय 3,300 रुपये में पास मिलेगा, पीड़ित युवक और उसके दोस्त पास खरीदने के लिए तैयार हुए और उसने अन्य मित्रों से भी पूछा आखिरकार शिकायतकर्ता समेत 156 लोग पास खरीदने को तैयार हो गए।
शिकायतकर्ता और उसके दो दोस्तों ने सभी से पैसा इक्कठा किया,शाह ने तीनों को बोरीवली न्यू लिंक रोड,पहुंचने के लिए कहा,वहां शाह का एक आदमी पैसे लेकर उन्हें पास देने वाला था,शाह के निर्देशानुसार तीनों युवक वहां पहुंचे और एक व्यक्ति को पैसे सौंप दिया।बाद में शाह ने उन्हें एक जगह योगी नगर का पता दिया और वहां पहुंचकर पास लेने को कहा,जब तीनों दोस्त योगी नगर पहुंचे तो उन्हें वो जगह नहीं मिला,तब उन्हे लगा की उनके साथ धोखा हुआ है।
जिसके बाद तीनो युवक मुंबई के MHB पुलिस स्टेशन पहुंच मामला दर्ज कराया,पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश में जुट गई।
ADVERTISEMENT