मुंबई बांद्रा 2017 डबल मर्डर केस, दोहरे हत्याकांड मामले में एक आरोपी को मौत की सजा सुनाई, कोर्ट ने कहा रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस

Mumbai Crime Court: मुंबई की एक सत्र अदालत ने 2017 में यहां एक बुजुर्ग महिला और दो साल की बच्ची को आग के हवाले कर जान से मार डालने के मामले में एक व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई है।

अदालत का फैसला

अदालत का फैसला

09 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 9 2023 4:15 PM)

follow google news

Mumbai Crime Court: मुंबई की एक सत्र अदालत ने 2017 में यहां एक बुजुर्ग महिला और दो साल की बच्ची को आग के हवाले कर जान से मार डालने के मामले में एक व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई है। अदालत ने कहा कि निसंदेह यह मामला दुर्लभतम श्रेणी में आता है। सत्र न्यायाधीश ए सुब्रमण्यम ने मंगलवार को आरोपी दीपक जाथ के खिलाफ सुनाये गये फैसले में कहा, ‘‘समाज ऐसे अपराधों से घृणा करता है जो समाज की अंतरात्मा को झकझोर देते हैं और इससे समुदाय में आक्रोश पैदा हो जाता है।’’

बुजुर्ग महिला व दो साल की बच्ची को मार डाला

अभियोजन पक्ष के अनुसार, जाथ ने अप्रैल 2017 में उपनगर बांद्रा में चार लोगों- दो महिलाओं, 17 वर्षीय एक लड़की और दो वर्षीय एक बच्ची - पर कुछ तरल पदार्थ डाला और उन्हें आग के हवाले कर दिया था। इनमें से एक महिला और दो साल की बच्ची की मौत हो गई थी। मामले के अनुसार, जाथ 17 वर्षीय लड़की को परेशान करता था और जब उसे इसके लिए फटकारा गया तो उसके मन में विद्वेष की भावना आ गई।

कोर्ट ने कहा रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस

अदालत ने जाथ के इस दावे को मानने से इनकार कर दिया कि वह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है। न्यायाधीश ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि जिस तरह से लोगों को जान से मारा गया, पीड़ितों पर ज्वलनशील पदार्थ डाला गया और उन्हें बेरहमी से जला दिया, जिसमें एक बुजुर्ग असहाय महिला और एक छोटी बच्ची की मौत हो गई, यह एक कायरतापूर्ण कृत्य को दर्शाता है’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘समाज ऐसे अपराधों से घृणा करता है जो समाज की अंतरात्मा को झकझोर देते हैं और इससे समुदाय में आक्रोश पैदा हो जाता है।’’

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp