Mukhtar Ansari Wife: मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक से हुई है. मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari Death) की मौत के बाद यूपी में काफी हलचल मची हुई है. इस पूरे मामले में सबकी नजरें मुख्तार अंसारी पर हैं तो वहीं मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी (Afshan Ansari) पर भी लोगों की नजरें हैं. दरअसल, मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी लंबे समय से फरार हैं. अफशां अंसारी पर जहां 75 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है, वहीं उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है.
बाहुबली की बीवी फरार…कहां है मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां, पति के आखिरी दर्शन करेगी?
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी लंबे समय से फरार हैं.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
29 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 29 2024 3:50 PM)
अब जब मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है तो सवाल उठ रहा है कि क्या उनकी पत्नी अफशां अंसारी अपने पति को आखिरी बार देखने आएंगी? क्या अफशां अंसारी मुख्तार के अंतिम संस्कार में शामिल होंगी और अनुष्ठानों में हिस्सा लेंगी? आपको बता दें कि अफशां अंसारी पर भी पुलिस और एजेंसियां नजर रख रही हैं.
ADVERTISEMENT
पति के आखिरी दर्शन करेगी?
पत्नी अफशां मुख्तार का काला साम्राज्य चलाती थी
मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी काफी समय से पुलिस की रडार पर थीं. दरअसल, कहा जाता है कि मुख्तार के जेल जाने के बाद अफशां अंसारी ने मुख्तार के गैंग की कमान संभाल ली थी. अफशां अंसारी पर मऊ में विकास कंस्ट्रक्शन के माध्यम से फर्म बनाकर धोखाधड़ी करने का आरोप है. इस मामले में मुख्तार की पत्नी और दोनों भाइयों समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इस मामले में अफशां अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज किया गया.
इस बीच मुख्तार अंसारी और उनके बेटे उमर अंसारी के बीच आखिरी बातचीत की जानकारी सामने आई है. खबर में आगे जानिए दोनों ने एक दूसरे से क्या कहा?
पूरी बातचीत को यहां नीचे सुना जा सकता है-
ADVERTISEMENT