MP NEWS: सालों से आर्मी की कर रहा था तैयारी, LOVE YOU ARMY लिखकर किया दुनिया को अलविदा

MP NEWS: भारतीय सेना में नहीं हुआ भर्ती तो करली आत्महत्या, लव यू आर्मी का लेटर भी लिखा.

Social Media

Social Media

01 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)

follow google news

MP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी में एक शख्स ने फांसी (Suicide) लगाकर आत्महत्या कर ली. ये शख्स कई सालों से सेना में जाने की तैयारी कर रहा था. जब इतनी कोशिश को बाद भी वो सेना में भर्ती नहीं हो पाया तो उसने "लव यू आर्मी" का एक सूसाइड नोटिस लिखा और सुसाइड कर लिया. उसका शव  घर से थोड़ी दूरी पर लटका हुआ मिला. इस घटना के बाद से सारे इलाके में सनसनी फैल गई. उसके अपने सोशल मीडिया स्टेटस में भगवान शिव से गुहार भी लगाई जो वायरल हो रहा है. 22 साल के केदार पाल सुबह घर से दौड़ने के लिए निकले थे, लेकिन बाद में उनका शव घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर पेड़ से लटका हुआ मिला. सेना में भर्ती होने की उम्र पहले 23 साल तक की थी लेकिन इसे बदल कर अब 17 से 21 कर दिया गया है. इस बात से निराश होकर केदार ने अपनी जान दे दी. 


MP NEWS: मृतक के सुसाइड नोट में लिखा कि " मेरे सभी आर्मी वाले भाईयों को जय हिंद. पिछले कुछ दिनों से मैं खुद को संभाल नहीं पा रहा हूं. मुझे दिन और रात एक ही बात खा रही है. ONLY ARMY और इस बार में आर्मी का फॉर्म नहीं भर पाया. मैं पिछले कई सालों से आर्मी की तैयारी कर रहा हूं लेकिन कोई फायदा नहीं निकला. LOVE YOU ARMY, मां मुझे मांफ करना, LOVE YOU MAA.. जय हिंद भाईयों "

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp