MP Crime: मध्य प्रदेश के सतना से एक सनसनीखेज खबर सामने आई। यहां मां शारदा मंदिर में एक नौजवान ने देवी पर अपना ही सिर चढ़ाने की कोशिश की और उसी कोशिश में उसने अपने ही हाथों से अपना गला काट दिया। उस नौजवान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये वारदात करने वाला लड़का उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला था और सोमवार को मां शारदा का दर्शन करने पहुंचा था।
शारदा मां के चरणों में खुद का ही शीष चढ़ा रहा था, अपने हाथों से काटा गला, हुई मौत
Satna Man Slits Throat: शारदा मंदिर में एक नौजवान ने देवी पर अपना ही सिर चढ़ाने की कोशिश की और अपने ही हाथों से अपना गला काट दिया।
ADVERTISEMENT
प्रयागराज के लड़के ने मध्य प्रदेश के मैहर में शारदा मंदिर में अपनी ही गरदन काटी
16 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 16 2024 8:40 AM)
प्रयागराज का है नौजवान
ADVERTISEMENT
खुलासा हुआ है कि मंदिर में मां शारदा के चरणों पर अपना शीष चढ़ाने वाले उस नौजवान की पहचान गधागाढ़ा गांव के रहने वाले 37 सालके लल्लाराम दहिया के तौर पर हुई है। बकौल पुलिस ये मामला सीधा सीधा अंधविश्वास से ही जुड़ा हुआ है।
हवन कुंड के सामने रेती गर्दन
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक मैहर में मां शारदा मंदिर के हवन कुंड के ठीक सामने उस नौजवान ने अपनी गर्दन काटी। उस लड़के को ऐसा करता हुआ देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। लड़का चाकू से आधी से ज़्यादा गर्दन काट चुका था। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बुरी तरह जख्मी हालत में पास के अस्पताल भी पहुँचाया लेकिन बहुत ज़्यादा हालत खराब होने की वजह से उस अस्पताल ने उसे सतना रैफर कर दिया। मगर जब तक उसे इलाज मिल पाता तब तक उसके प्राण पखेरू हो चुके थे।
अंधविश्वास की वजह से
मिली जानकारी के मुताबिक लल्लाराम सोमवार को मां शारदा के दर्शन करने पहुँचा था। अपने अंधविश्वास की वजहसे ही उसने मां शारदा के चरणों में अपनी गर्दन समर्पित करने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या का मामला दर्ज किया है और पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। इस बीच लल्ला राम के घरवालों से भी बात करने की कोशिश हो रही है।
इलाज मिलने से पहले ही हो गई मौत
मैहर के थाना इंचार्ज अनिमेश द्विवेदी के मुताबिक जब उस लड़के ने अपनी गर्दन काटनी शुरू की तो वहां किसी ने भी उसे नहीं देखा। लेकिन वहीं पास में मौजूद किसी एक शख्स की नजर अचानक उस लड़के पर इसलिए पड़ी क्योंकि वो खड़े खड़े अचानक गिर पड़ा था और खून भी निकल रहा था। वहां लपक कर पहुँचे लोगों ने फौरन उसे उठाकर नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। उसका गला आधा कट चुका था लगातार खून बह रहा था हालांकि उसकी सांस तब तक चल रही थी। अस्पताल ने गर्दन पर पट्टी बांध कर उसे सतना के अस्पताल के लिए रैफर कर दिया लेकिन सतना पहुँचते पहुँचते ही उसकी मौत हो गई।
ADVERTISEMENT