ग्वालियर से हेमंत शर्मा की रिपोर्ट
कैसा ये इश्क? गर्लफ्रेंड से नही हुई शादी तो बॉयफ्रेंड बन गया कातिल, गर्लफ्रेंड के 12 साल के भाई का पहाड़ी पर कत्ल
ग्वालियर में पहाड़ों के ऊपर जंगल के बीच 12 साल के मासूम की हत्या कर दी गई, गर्लफ्रेंड की शादी से तिलमिलाए सनकी आशिक ने मासूम भाई की जान ले ली, पुलिस को बच्चे की बॉडी ढूंढने में घंटों लग गए।
ADVERTISEMENT
02 Aug 2024 (अपडेटेड: Aug 2 2024 1:50 PM)
न्यूज़ हाइलाइट्स
शादी नहीं कराई तो गर्लफ्रेंड के भाई को मार डाला
पहाड़ी पर ले जाकर पत्थर से सिर कुचला
बच्चे का शव चट्टानों में दबाया
Gwalior: आज के दौर में इश्क के नाम पर कत्लेआम जारी है। कुछ लोग इश्क़ को ज़िम्मेदार ठहराते हैं। कुछ आशिकों को गुनहगार कहते हैं। तो कुछ मोहब्बत को ही बदनाम करने पर तुले हैं। पर ऐसे लोगों को शायद इश्क़ का मतलब ही मालूम नहीं। आज के ज़माने के मजनुओं ने ना जाने इश्क का कौन सा सबक पढ़ लिया है कि बस खुद को इश्क का सबसे बड़ा ठेकेदार मान ख्याली लैला ढूंढ कर बस किसी भी क़ीमत पर उसे हासिल करने निकल पड़ते हैं। फिर चाहे वो लैला बंदूक या चाकू के बल पर ही क्यों ना मिले। जी हां ये कमबख्त इश्क भी ना जाने कितनों की ज़िंदगियां बर्बाद करेगा? कमाल के इश्क हो रहे हैं आजकल। आशिक जिनपर जान देने की बातें करते हैं, उन्हीं की जान ले रहे हैं। जो ज़बरदस्ती की जान बनना नहीं चाहती उनकी जान ले रहे हैं। जो उनकी जान के बीच में आ जाता है उनकी भी जान ले रहे हैं।
ADVERTISEMENT
पहाड़ों के ऊपर, जंगल के बीच हत्या
ग्वालियर में प्यार में पागल हो चुके एक ऐसे ही आशिक की दास्तां सामने आई है। प्रेमी को जब उसकी प्रेमिका नहीं मिल सकी तो प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड के नाबालिग भाई की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि प्रेमी अपनी प्रेमिका के कहीं और शादी किए जाने से इतना नाराज था कि उसके हाथ 12 साल के मासूम बच्चे की जान लेने में जरा भी नहीं कांपे। दिल दहलाने वाली यह घटना ग्वालियर के तिगरा इलाके की है। यहां पुरानी छावनी इलाके के मोती झील में रहने वाली कमलेश राजपूत का 12 साल का बेटा हेम राजपूत सोमवार यानि 29 जुलाई को अपने घर से गुप्तेश्वर मेला देखने के लिए निकला था। घर से निकलते वक्त कमलेश ने अपने बेटे हेम को 50 रुपये भी दिए थे। इसके बाद 12 साल का हेम खुशी खुशी मेला देखने के लिए चला गया।
गर्लफ्रेंड की शादी से नाराज बॉयफ्रेंड
इधर कमलेश राजपूत भी अपनी मुरैना में रहने वाली बेटी के घर चली गईं। शाम को जब कमलेश मुरैना से अपने घर वापस आई, तब उसे मालूम हुआ कि उनका बेटा तो अभी तक मेला देखकर वापस नहीं लौटा है। कमलेश ने अपने बेटे की तलाश शुरू की, लेकिन जब कहीं उसके बेटे का पता नहीं लगा तो कमलेश ने इस बात की सूचना पुरानी छावनी थाने में दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर अपहरण की एफआईआर दर्ज कर ली और हेम की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार की रात को पुलिस को सूचना मिली, कि देव खो पहाड़ी के नीचे पत्थर के बीच किसी बच्चे का शव दबा हुआ है। ये खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पत्थर के नीचे से निकलवा कर खाई के ऊपर लाया गया।
शिनाख्ती के लिए कमलेश को बुलवाया गया। कमलेश ने अपने बेटे हेम राजपूत के रूप में मृतक की पहचान की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कमलेश ने पुलिस को पूछताछ में बताया, कि उसके बेटे ने मेले में पहुंचकर उसे एक परिचित के फोन से फोन लगाया था और बताया था कि वह पहाड़ी पर है। कमलेश ने संदेह जताया तो पुलिस ने जनकगंज इलाके में रहने वाले शुभम कुशवाहा को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू की। पुलिस पूछताछ में जो खुलासा हुआ, वह हैरान कर देने वाला था। पुलिस पूछताछ में शुभम कुशवाहा ने पुलिस को बताया, कि वह कमलेश की बेटी से प्यार करता था और अक्सर उसके घर आना जाना भी था।
तिलमिलाए सनकी ने ली मासूम भाई की जान
शुभम ने शादी का प्रपोजल भी रखा था, लेकिन कमलेश राजपूत ने अपनी बेटी की शादी शुभम के साथ करने से इनकार कर दिया और कमलेश ने अपनी बेटी की शादी मुरैना जिले में कर दी। इसी बात को लेकर शुभम नफरत और बदले की आग में जल रहा था। सॉफ्ट टारगेट देखते हुए शुभम ने अपनी प्रेमिका के छोटे भाई हेम राजपूत को चुना। हेम जब मेला देखने के लिए पहुंचा, तो शुभम भी वहां पहुंच गया। शुभम ने हेम राजपूत को बातों में उलझाया और इसके बाद उसे देव खो की पहाड़ियों पर ले गया और यहां पत्थर से कुचलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। इस वारदात में शुभम कुशवाहा का साथ उसके एक अन्य दोस्त ने भी दिया था। पुलिस ने शुभम कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका नाबालिग साथी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। प्रेमिका की शादी और कहीं किए जाने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका के भाई का कत्ल करके जिस तरीके से इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है, इस से पूरे इलाके में लोग हैरान हैं।
धर्मवीर सिंह, एसपी का बयान:
मासूम बच्चे की हत्या का मामला है 29 तारीख को 12 साल का बच्चा अपनी मां से कहकर पास के ही एक देव खो मंदिर पर गया था जब उसके नहीं आने की इनफार्मेशन मिली तो थाना पुरानी छावनी में अपहरण की एफआईआर हुई उसकी तलाश की गई 30 तारीख को लेट नाइट यह सूचना मिली कि तिगरा का पहाड़ है पहाड़ के नीचे खाई है उसमें एक बॉडी मिली है तत्काल एफएसएल की टीम और पुरानी छावनी पुलिस पहुंची वहां से शव को निकाला गया शिनाख्त उसी बालक के रूप में हुई इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एक आरोपी शुभम कुशवाह है और दूसरा आरोपी नाबालिग है आरोपी बालक का पूर्व का परिचित था और उसका घर आना जाना था आरोपी बालक को बहला फुसलाकर पहाड़ी पर ले गया वहां पत्थर मार कर उसकी हत्या की गई हत्या करने के बाद पत्थरों में शव छुपा दिया गया आरोपी का घर पर आना-जाना था बच्चे की बड़ी बहन से इसकी मित्रता थी उसे लगता था कि इसके रहते हुए फ्रिक्वेंटली आना जाना संभव नहीं है इसलिए यह हत्या की गई है।
ADVERTISEMENT