जबलपुर से हेमेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
आदिवासी जमीन घोटाले मामले में MP में एक साथ 3 IAS अफसरों पर FIR दर्ज, जानें पूरा मामला
Crime News : जबलपुर में आदिवासी जमीन घोटाले मामले में 3 IAS अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज.
ADVERTISEMENT
crime news
07 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 7 2023 3:35 PM)
MP News : मध्य प्रदेश में पहली बार 3 आईएएस के खिलाफ घोटाले को लेकर एक साथ एफआईआर दर्ज हुई है. असल में लोकायुक्त के आदेश पर 3 आईएएस अधिकारियों पर ये एफआईआर दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि आदिवासियों की जमीन बेचने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है. जिन 3 सीनियर IAS अफसरों पर एफआईआर दर्ज की गई है उनमें ग्वालियर के कमिश्नर दीपक सिंह, आबकारी आयुक्त ओपी श्रीवास्तव और उप सचिव बसंत कुर्रे शामिल हैं. साल 2007 से 2012 के बीच तीनों आईएएस जबलपुर में बतौर एडीएम पद तैनात थे. बता दें कि ये आदिवासी जमीन का फर्जीवाड़ा जबलपुर में किया था. जिसे साल 2007 से 2012 के बीच में अंजाम दिया गया था.
ADVERTISEMENT
इन पर आरोप है कि तीनों अफसरों ने कुंडम इलाक में आदिवासियों की जमीन बेचने की अनुमति दे दी थी. इसकी जानकारी के बाद लोकायुक्त ने मामले का संज्ञान लिया था. अब लोकायुक्त ने ही तीनों आईएएस अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. अब माना जा रहा है कि जल्द ही इन बड़े अफसरों के खिलाफ एक्शन भी हो सकता है.
ADVERTISEMENT