MP News: सिंगरौली जिले में कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शादीशुदा प्रेमिका पाने के लिए एक शादीशुदा प्रेमी ने खौफनाक साजिश रची और प्रेमिका के पति की घर बाहर सोते समय गला रेतकर हत्या कर दी। कत्ल का ये मामला सिंगरौली जिले सरई थाना इलाके का है। बीती 27 मई को एक 32 साल का मोहित घर के बाहर चारपाई पर सुबह लहूलुहान हालत में मिला। युवक की मौत हो चुकी थी।
तेरे पति को मौत का तोहफा दूंगा, तुझे अपना बना लूंगा, शादीशुदा प्रेमी ने ये कहकर कर दिया गर्लफ्रेंड के पति का कत्ल
मोहित अपनी माशूका के पति को मारकर उसकी पत्नी को हमेशा के लिए अपना बनाना चाहता था। कातिल ने अपने हाथ में भी प्रेमिका के नाम का टैटू बनवा रखा था। उसने अपने प्रेमिका से कई बार इस बात को कह चुका था कि मोहित को मारकर मैं तुम्हे हमेशा के लिए अपना बनाना चाहता हूं।
ADVERTISEMENT
• 09:34 PM • 07 Jun 2024
पति के पीठ पीछे पत्नी को हुआ प्यार
ADVERTISEMENT
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मोहित के शव का पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ये एक ब्लाइंड मर्डर था। पुलिस ने जांच की शुरुआत भी घर से की। मृतक के पत्नी के फोन का सीडीआर जांचा गया। पुलिस नो मोबाइल के रिकार्ड चेक किए तो पता चला कि कत्ल से पहले वो गांव के एक युवक से कई बार बात कर रही थी।
फिर प्रेमी ने कर दिया ऐसा कांड
पुलिस ने मृतक की पत्नी से बात करने वाले युवक को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ शुरू की तो सच्चाई सामने आ गई। जांच में सामने आया कि मोहित बसोर की पत्नी का प्रेम प्रसंग गांव के युवक मोहित से काफी समय से चल रहा था। मोहित अपनी माशूका के पति को मारकर उसकी पत्नी को हमेशा के लिए अपना बनाना चाहता था। कातिल ने अपने हाथ में भी प्रेमिका के नाम का टैटू बनवा रखा था। उसने अपने प्रेमिका से कई बार इस बात को कह चुका था मोहित को मारकर मैं तुम्हे हमेशा के लिए अपना बनाना चाहता हूं।
खुल गए टैटू वाले राज़
आरोपी मोहित हमेशा मौके की तलाश में लगा रहता था। एक दिन उसको मौका मिल गया। प्रेमिका का पति कही पार्टी मनाकर घर वापस लौटा और बाहर चारपाई में सो गया था। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने धारदार हथियार से उसकी सोते समय हत्या कर दी और फरार हो गया। जिस वक्त इस वारदात अंजाम दिया उस समय मृतक की पत्नी पंजाब के अंबाला में थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
ADVERTISEMENT