रवीश पाल सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
50 लाख रुपए 'टेरर टैक्स' मांगा !
mp crime news : 50 लाख रुपए 'टेरर टैक्स' मांगा ! do read more and latest crime stories at crime tak website.
ADVERTISEMENT
03 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)
mp crime news : टेरर टैक्स ! जी हां, सुनने में भी अजीब लगता है, लेकिन ये सच है। मध्यप्रदेश के भिंड में पुलिस ने इंजीनियरिंग के एक छात्र को इसलिए गिरफ्तार किया , क्योंकि वो जल्द अमीर बनने के चक्कर में होटल संचालक से 50 लाख रुपए टेरर टैक्स मांग रहा था।
ADVERTISEMENT
पूरा मामला जानिए
एडिशनल एसपी कमलेश खुरपुसे ने बताया कि भिंड के देहात थाना इलाके में एक होटल मालिक को 29 जनवरी की दोपहर एक अंजान कॉल आया। कॉल करने वाले शख्स ने होटल संचालक को धमकी दी कि वह जल्द 50 लाख रुपए का इंतजाम करें नहीं तो उसके और उसके परिवार के लिए खतरा पैदा हो जाएगा।
होटल संचालक ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से की जिसके बाद अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू की गई। मामले की जांच के दौरान मोबाइल नंबर ट्रेस किया गया तो उसकी लोकेशन ग्वालियर मिली जहां से पुलिस ने रवि शाक्य नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया।
जल्द रईस बनने के चक्कर में क्या कर बैठा !
पुलिस के मुताबिक, रवि शाक्य ने बताया कि वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और जल्द ही रईस बनना चाहता था इसलिए उसने होटल संचालक को धमकाकर 50 लाख रुपए का टेरर टैक्स मांगा था। रवि ने बताया कि इस प्लान में उसका एक दोस्त भी शामिल है। फिलहाल पुलिस दूसरे युवक की तलाश में जुट गई है।
ADVERTISEMENT