भोपाल में ड्रग्स की बड़ी तस्करी का भंडाफोड़, 12.50 करोड़ रुपये मूल्य की चरस जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

MP Crime: मध्य प्रदेश पुलिस की अपराध शाखा ने भोपाल में मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से 36.18 किलोग्राम चरस जब्त की।

जांच जारी

जांच जारी

19 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 19 2024 10:05 PM)

follow google news

MP Crime News: मध्य प्रदेश पुलिस की अपराध शाखा ने भोपाल में मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से 36.18 किलोग्राम चरस जब्त की है जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत लगभग 12.50 करोड़ रुपये है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी।

36.18 किलोग्राम चरस जब्त 

पुलिस ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी करके बताया कि मुखबिर से मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर बिहार राज्य निवासी दो तस्करों विजय शंकर यादव और हरकेश चौधरी को शहर के अयोध्या बाईपास इलाके में कोच कारखाने के पास जंगल से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास दो बैग में 36.18 किलोग्राम चरस बरामद की गई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12.50 करोड़ रुपये है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12.50 करोड़

विज्ञप्ति में बताया कि आरोपी बिहार के रहने वाले हैं तथा वे चरस की तस्करी नेपाल से भोपाल में करते हैं। विज्ञप्ति के अनुसार गिरोह द्वारा कई किलोग्राम चरस की आपूर्ति भोपाल में पहले भी की जा चुकी है। विज्ञप्ति में बताया गया कि आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज करके जांच की जा रही है। विज्ञप्ति के अनुसार आरोपियों से पूछताछ में गिरोह के बारे में और अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp