MP Crime News Encounter: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में शुक्रवार सुबह राज्य पुलिस की विशिष्ट लड़ाकू इकाई के साथ मुठभेड़ में 14 लाख रुपये का इनामी 25 वर्षीय नक्सली मारा गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नक्सली की पहचान कमलू के रूप में हुई है।
मध्य प्रदेश में पुलिस व नक्सली में मुठभेड़, 14 लाख रुपये का इनामी नक्सली मारा गया
MP Crime News Encounter: बालाघाट जिले में शुक्रवार सुबह राज्य पुलिस की विशिष्ट लड़ाकू इकाई के साथ मुठभेड़ में 14 लाख रुपये का इनामी 25 वर्षीय नक्सली मारा गया।
ADVERTISEMENT
जांच जारी
29 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 29 2023 9:35 PM)
इनामी 25 वर्षीय नक्सली मारा गया
ADVERTISEMENT
नक्सली कमलू प्रतिबंधित संगठन ‘नक्सली दलम टांडा दाडेकासा’ इकाई का सक्रिय सदस्य था। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ उस समय हुई जब राज्य पुलिस की ‘हॉक फोर्स’ रूपझर पुलिस थाने के अंतर्गत कुंडल-कोड्डापार और सौनगुडा वन क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रही थी।
नक्सली दलम टांडा दाडेकासा’ इकाई का सक्रिय सदस्य
उन्होंने कहा कि कमलू पर 14 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बालाघाट के पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में कुछ और नक्सली घायल हुए हैं और उनकी तलाश तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
(PTI)
ADVERTISEMENT