UP Bijnor Crime News : यूपी के बिजनौर में अजीबों गरीब वाक्या हुआ। यहां मोटरसाइकिल और पशु के टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई है।
बिजनौर में मोटरसाइकिल पशु से टकराई, वाहन सवार तीन युवकों की मौत
यूपी के बिजनौर में तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल के सड़क पर घूम रहे पशु से टकराने के बाद वाहन पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
प्रतिकात्मक तस्वीर
06 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 6 2023 11:35 AM)
हल्दौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजनौर-नहटौर मार्ग पर तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल के सड़क पर घूम रहे पशु से टकराने के बाद वाहन पर सवार तीन युवकों की मृत्यु हो गई।
ADVERTISEMENT
हल्दौर थाना प्रभारी रामप्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात बिजनौर-नहटौर मार्ग पर पशु से टकराने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान अनुज (30), विक्की (28) और अंकित (27) के तौर पर हुई है।
उन्होंने बताया कि तीनों युवक मोटरसाइकिल पर तेजी से आ रहे थे और उनकी मोटरसाइकिल सड़क पर घूम रहे आवारा पशु से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीनों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना ने कई सवाल खडे़ कर दिए हैं।
PTI
ADVERTISEMENT