Merrut Crime News: मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां पिता ने अपने बेटे की 5 लाख रुपये की सुपारी तय कर अपने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. पिता ने अपने साथी के साथ मिलकर बेटे को पहले शराब पिलाई और फिर उसकी हत्या कर शव को बागपत में हिंडन नदी के पास फेंक दिया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद कर लिया और पिता और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया.
बेटा दूसरी शादी में बन रहा था रोड़ा, बाप ने दारू पिलाकर बेटा की जान ले ली
Merrut Crime News: मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां पिता ने अपने बेटे की 5 लाख रुपये की सुपारी तय कर अपने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
Merrut Crime News
28 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 28 2023 4:55 PM)
दरअसल मामला मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के छुर गांव का है. जहां एक पिता ने अपने साथी के साथ मिलकर अपने ही बेटे की हत्या कर दी. आरोपी पिता एक सेवानिवृत्त सैनिक है और वर्तमान में एक बैंक में गार्ड के रूप में काम करता है.
ADVERTISEMENT
मंगलवार 22 अगस्त को सचिन (27) नाम का युवक अपनी मां मुनेश देवी को अस्पताल देखने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह अस्पताल नहीं पहुंचा, जिसके बाद मां ने सचिन के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी. पूछताछ के बाद पुलिस को सचिन के पिता संजीव (55) पर शक हुआ और पुलिस ने संजीव को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पहले तो संजीव कुछ भी बताने को तैयार नहीं था, लेकिन पुलिस की सख्ती और पूछताछ में आखिरकार संजीव ने खुलासा कर दिया कि संजीव ने अपने एक साथी से ₹500000 की सुपारी लेकर अपने बेटे सचिन की हत्या की थी.
दूसरी शादी में बन रहा था रोड़ा
उसने बताया कि 22 तारीख को ही उसने अपने अपराधी साथी अमित के साथ मिलकर सचिन को धोखे से बपारसी जंगल में बुलाया था. इसके बाद तीनों ने एक साथ बैठकर शराब पी और फिर उसी बोतल से सचिन के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया. इससे पहले कि सचिन संभल पाता, दोनों ने उस पर ईंट और बोतल से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पिता ने बताया कि अक्षर के पिता और तुम्हारे बीच झगड़ा होता था.
हत्या के बाद दोनों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए हिंडन नदी में फेंक दिया. संजीव के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या में शामिल साथी अमित को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों हत्यारों की निशानदेही पर पुलिस रविवार सुबह से ही सचिन के शव की तलाश कर रही थी और हत्यारे के पिता और उसके साथी की निशानदेही पर पुलिस ने सचिन का शव बरामद कर लिया. सचिन का शव जंगल में फंसा हुआ मिला।
शव ढूंढने में सरधना पुलिस के प्राइवेट गोताखोरों और पीएसी के गोताखोरों की भी अहम भूमिका रही. सचिन का शव बरामद होने के बाद बागपत पुलिस ने पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सचिन की बाइक और मोबाइल भी बरामद कर लिया है. बाइक की नंबर प्लेट तोड़कर दूसरी जगह छिपा दी गई थी, हालांकि आरोपी उसकी चाबी निकालना भूल गए थे। वहीं, सचिन का मोबाइल भी आरोपियों ने घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर गोबर के ढेर में छिपा दिया था.
अब बताया जा रहा है कि संजीव दूसरी शादी करना चाहते थे जबकि उनका बेटा सचिन इसमें बाधा बन रहा था और दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था.
ADVERTISEMENT