हरियाणा का सोनीपत शहर. यहां के मयूर विहार में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. उसके बाद लाश को ले जाकर मेरठ के गंगनहर में फेंक दिया. युवक ने अपनी पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए की क्योंकि उसे अपनी पत्नी के कैरेक्टर पर शक था.
गायब था पूरा परिवार, पुलिस ने पति को ढूंढ किया सनसनीखेज खुलासा
man killed his wife by strangulating her
ADVERTISEMENT
18 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
दरअसल, हत्यारे पति को लगता था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अफेयर है. इस बात को लेकर दोनों में लड़ाई-झगड़े होने लगे. बात इतनी बढ़ गई की युवक ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. मृतका का नाम ललिता बताया जा रहा है. वहीं आरोपी का नाम बलराज.
ADVERTISEMENT
इन दोनों की शादी दो साल पहले हुई थी. आरोपी पति बलराज, इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद गायब हो गया और अपना फोन बंद कर लिया. इसके बाद ललिता की बहन, ललिता से बात करने के लिए लगातार फोन करती रही. लेकिन कोई जवाब नहीं आने पर उसे शक हुआ. जिसके बाद ललिता की बहन ने 1 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बहन ललिता व बहनोई बलराज अपने डेढ़ साल के बच्चे तनिष के साथ 28 अगस्त के बाद से लापता हैं. उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज कर अपनी जांच शुरु कर दी. एक-एक कर उस इलाके के सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जांच के दौरान पुलिस को पता चला की बलराज ने ही अपनी पत्नी का कत्ल किया है. और उसकी लाश को ठिकाने लगा दिया.
मामले के खुलासे के बाद पुलिस फौरन हरकत में आई. और शुक्रवार यानी कि 17 सितम्बर की रात बलराज को ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ शुरू की तो बलराज कुछ भी बताने से इंकार करता रहा. लेकिन पुलिस के आगे उसकी एक न चली और उसने अपनी पत्नी ललिता को मारने का गुनाह कुबूल कर लिया.
उसने पुलिस को बताया कि उसे पत्नी के चरित्र पर शक था. जिसके चलते अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था. 27 अगस्त की रात को फिर से झगड़ा हुआ तो उसने अपनी पत्नी ललिता की गला दबाकर हत्या कर दी थी. उसके बाद वह उसके शव को अपनी बाइक-ट्राली में डालकर मेरठ ले गया और वहां गंग नहर में फेंक दिया. बाद में बेटे तनिष को अपनी चचेरी बहन के पास गांव पांची में छोड़ दिया.
उसने बहन को बताया था कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है. ऐसे में वह बेटे की देखभाल नहीं कर पा रही है. उसने अपने बेटे को उसके पास छोड़ दिया था. साथ ही अपना और ललिता का मोबाइल बंद कर लिया था. फिलहाल आरोपि पति जेल में है.
ADVERTISEMENT