मलिहाबाद के ट्रिपल मर्डर का चौथा आरोपी पकड़ा गया, पुलिस ने खोली 'गब्बर' की कुंडली

Malihabad Triple Murder: मलिहाबाद में हुए ट्रिपल मर्डर केस का चौथा आरोपी भी लखनऊ पुलिस ने लखीमपुर से गिरफ्तार कर लिया।

तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी लल्लन खान और उसका बेटा

तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी लल्लन खान और उसका बेटा

08 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 1:05 PM)

follow google news

Triple Murder Case: लखनऊ से चंद किलोमीटरके फासले पर अपने दशहरी आमों के लिए मशहूर मलिहाबाद के मोहम्मद नगर में 2 फरवरी को हुए हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस ने उस चौथे आरोपी को भी धर दबोचा जो वारदात के बाद से फरार था।  जमीन के एक झगड़े में 2 फरवरी की दोपहर एक हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान और उसके लड़कों ने मिलकर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस तिहरे हत्याकांड का चौथा आरोपी फुरकान अब पुलिस के कब्जे में है। 

चौथा आरोपी लखीमपुर से गिरफ्तार

मलिहाबाद में लल्लन खान ने अपने बेटे फराज और फुरकान के अलावा अशरफी के साथ मिलकर अपने ही रिश्तेदार फरहीन, उनके बेटे हंजला और एक और रिश्तेदार मुनीर राज को राइफल से गोली मार दी थी। इस गोली कांड के बाद लल्लन खान और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। बाद में पुलिस ने तीन आरोपियों को सीतापुर के पास इटौंजा से गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन चौथा आरोपी लखनऊ पुलिस ने लखीमपुर के तिकुनिया से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। 

मौके पर राइफल के साथ पहुँचा था लल्लन खान अपने बेटे फराज के साथ

बाइक से मौके पर पहुँचा, थार से फरार

असल में फुरकान अपने चाचा के घर जाकर छुप गया था। बीते शुक्रवार को वारदात के वक्त लल्लन उर्फ सिराज की जीप के पीछे बाइक से मौके पर पहुँचा था। सीसीटीवी में पीली टी शर्ट में फुरकान नज़र आ रहा ता। तीनों की हत्या के बाद फुरकान थार जीप में सिराज और फराज के साथ ही बैठकर फरार हो गया था। 

छह फुट की जमीन को लेकर हुआ झगड़ा

ये हत्याकांड एक छह फुट के जमीन के टुकड़े को लेकर हुए दो लोगों के विवाद में हुआ था। और गोलीकांड का सारा मंजर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था। बताया जा रहा है कि लल्लन उर्फ सिराज और उसके बेटे फराज को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया क्योंकि दोनों ही खुद को सरेंडर करने की फिराक में घूम रहे थे। 

पीली टी शर्ट में नजर आ रहा है चौथा आरोपी फुरकान

गब्बर खान की कुंडली खुली

लेकिन जब पुलिस ने सिराज उर्फ लल्लन खान उर्फ गब्बर खान से पूछताछ की तो कई सनसनीखेज खुलासे हुए थे। यहां तक कि लल्लन खान के पाकिस्तान से कनेक्शन निकलकर सामने आ गए। इतना ही नहीं उसका नेपाल में भी एक ठिकाना बताया जा रहा है जिसका इस्तेमाल वो अक्सर पाकिस्तान आने जाने के लिए किया करता है। 

पुराना नामी बदमाश है लल्लन खान

लल्लन खान के बारे में मशहूर है कि वो अपने समय का एक नामी बदमाश रह चुका है और मलिहाबाद से लेकर लखनऊ तक उसके नाम का दबदबा था। लल्लन खान के खिलाफ 12 से ज्यादा अधिक केस रहे। साल 1980 में खान का इलाके में दबदबा था। परिवार की बात करें तो लल्लन के 2 बेटे विदेश में रहते हैं। एक बेटा साथ रहता है, जो हत्याकांड के समय लल्लन के साथ था। जमीनी विवाद में इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के लिए जिस राइफल का इस्तेमाल किया गया, वह भी टेलीस्कोपिक माउंट राइफल है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp