चोरी के शक में युवक को पीट-पीट कर मार डाला, पांच गिरफ्तार

Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस ने उपनगर बोरीवली में चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर जान लेने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

26 May 2023 (अपडेटेड: May 26 2023 3:25 PM)

follow google news

Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस ने उपनगर बोरीवली में चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर जान लेने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना बृहस्पतिवार देर रात की है।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने प्रवीण शांताराम लहाणे (29) के साथ देर रात एक बजकर 15 मिनट पर उस वक्त मारपीट की जब वह बोरीवली (पूर्व) में कस्तूरबा मार्ग पुलिस थाने के अंतर्गत उनके इलाके से गुजर रहा था। लोगों को संदेह था कि वह चोर है।

सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और व्यक्ति को भीड़ से बचा कर अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। फिर उसे पुलिस थाने लाया गया। लेकिन कुछ देर में उसे बेचैनी की शिकायत हुई और उसे दोबारा उसी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे पहले ले जाया गया था। वहां उसकी मौत हो गई।’’

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है तथा इस मामले में कुछ अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp