स्कूल में प्रैक्टिस के दौरान छात्र ने भाला फेंका तभी जूते के फीते बांधने झुके दूसरे छात्र के सिर में घुसा, दर्दनाक मौत

javelin accident Raigad : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के स्कूल में प्रैक्टिस के दौरान 15 वर्षीय छात्र की सिर में भाला घुसने से मौत हो गई.

crime news

crime news

07 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 7 2023 2:30 PM)

follow google news

Raigad News : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के एक स्कूल में भाला फेंकने की प्रैक्टिस के दौरान हुए अजीब हादसे ने एक छात्र की जान ले ली. असल में जिस ग्राउंड में भाला फेंकने की प्रैक्टिस चल रही थी उसी मेंं कई छात्र थे. उसी प्रैक्टिस के दौरान अचानक 15 साल के एक छात्र के जूते का फीता खुल गया था. जिसे बांधने के लिए छात्र नीचे झुका था. उसी दौरान एक छात्र ने भाला फेंका और वो जूते के फीते बांध रहे छात्र के सिर में घुस गया. जिससे वो बुरी तरह से लहूलुहान हो गया. घायल छात्र को जब तक अस्पताल में भर्ती कराया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस मामले में पुलिस ये जांच कर रही है कि क्या वाकई ये घटना जानबूझकर नहीं हुई या फिर कोई लापरवाही बरती गई. क्या है पूरा मामला. आइए जानते हैं…

छात्र को अंदाजा नहीं था और सिर में भाला घुस गया

Crime News : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित एक विद्यालय में अभ्यास सत्र के दौरान 15 वर्षीय छात्र की सिर में भाला घुसने से मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यास सत्र के दौरान अन्य छात्र द्वारा फेंका गया भाला लड़के के सिर में घुस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हुजेफा दावरे अपने जूते के फीते बांधने के लिए झुका था और उसे यह अंदाजा नहीं था कि नुकीली चीज उसकी ओर आ रही है।

दिल दहला देने वाला यह मामला बुधवार दोपहर जिले के मनगांव तालुका के गोरेगांव स्थित पुरार में आईएनटी इंग्लिश स्कूल का है, जहां बच्चे विद्यालय के मैदान में भाला फेंकने का अभ्यास कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि दावरे भी भाला फेंक दल का हिस्सा था, जो तालुका स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि अभ्यास सत्र चल रहा था कि तभी एक साथी छात्र ने भाला फेंका।

 

जूते के फीते बांधने झुका तभी भाला आया

Student Death News : अधिकारी के मुताबिक, हालांकि दावरे यह भांपने में विफल रहा कि नुकीली लंबी छड़ उसकी दिशा में ही आ रही है। बच्चा अपने जूते के फीते बांधने के लिए जैसी ही झुका, भाला उसके सिर में आकर लगा। अधिकारी ने बताया कि सिर में भाला लगने के बाद बच्चा मौके पर ही गिर गया। लगातार बह रहे खून से छात्र की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिले की गोरेगांव पुलिस ने फिलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं भाला फेंकने वाले छात्र की ओर से तो कोई लापरवाही नहीं हुई। पुलिस ने विद्यालय और खेल मैदान को कवर करने वाले सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी मांगी है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp