नागपुर में इंजीनियरिंग छात्र ने की आत्महत्या, परीक्षा में कम अंक आए तो की खुदकुशी

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 25 वर्षीय एक छात्र ने परीक्षा में कुछ विषयों में कम अंक आने से तनाव में आकर आत्महत्या कर ली।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

24 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 24 2023 11:35 PM)

follow google news

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 25 वर्षीय एक छात्र ने परीक्षा में कुछ विषयों में कम अंक आने से तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पचपावली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र के पिता ने बुधवार सुबह करीब पांच बजे उसे वैशाली नगर उद्यान के पास अपने घर में छत के पंखे से रस्सी के सहारे लटका हुआ पाया।

पंखे से रस्सी के सहारे लटका मिला शव

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को अपने माता-पिता के साथ खाना खाने के बाद छात्र अपने कमरे में चला गया था। उसके पिता ने बाद में उसे पंखे से लटका हुआ पाया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उसने बताया कि छात्र यहां एक निजी कॉलेज में इंजीनियरिंग चतुर्थ वर्ष का छात्र था।

इंजीनियरिंग चतुर्थ वर्ष का छात्र 

अधिकारी के अनुसार, जांच के दौरान यह पाया गया कि वह अपने छठे सेमेस्टर के दौरान कुछ विषयों में फेल हो गया था जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि उसके पिता एक सरकारी विभाग में क्लर्क के रूप में काम करते हैं। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp