Maharashtra Crime: भाजपा के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के बाद उनके और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में वरिष्ठ पत्रकार निखिल वागले के खिलाफ पुणे में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वागले के खिलाफ भाजपा के एक स्थानीय नेता द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
मोदी, आडवाणी पर ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी, पत्रकार निखिल वागले के खिलाफ पुणे में मामला दर्ज
Maharashtra: भाजपा के नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के बाद उनके और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की।
ADVERTISEMENT
जांच जारी
09 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 1:30 PM)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी
ADVERTISEMENT
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘निखिल वागले पर विश्रामबाग थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 500 (मानहानि) और 505 (सार्वजनिक शरारत के लिए उकसाने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हम मामले की आगे की जांच कर रहे हैं।’’ भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील देवधर ने विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर मंगलवार को 64 वर्षीय पत्रकार के खिलाफ विश्रामबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी
वरिष्ठ पत्रकार ने केंद्र द्वारा आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के बाद उनके और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस बीच, पुणे भाजपा ने पुलिस से शुक्रवार शाम को शहर में होने वाली ‘निर्भया बानो’ रैली को अनुमति नहीं देने का अनुरोध किया, जहां वागले वक्ताओं में शामिल हैं।
(PTI)
ADVERTISEMENT