मुंबई के रेस्तरां की चिकन करी में निकला मरा चूहा, मचा हंगामा, प्रबंधक व दो शेफ गिरफ्तार

Maharashtra Crime News: मुंबई में एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि उसे वहां के एक रेस्तरां में ऑर्डर किए गए भोजन में मरा हुआ चूहा परोसा गया जिसके बाद पुलिस ने रेस्तरां के प्रबंधक और दो रसोइयों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रबंधक व दो शेफ गिरफ्तार

प्रबंधक व दो शेफ गिरफ्तार

16 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 16 2023 7:40 PM)

follow google news

Maharashtra Crime News: मुंबई में एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि उसे वहां के एक रेस्तरां में ऑर्डर किए गए भोजन में मरा हुआ चूहा परोसा गया जिसके बाद पुलिस ने रेस्तरां के प्रबंधक और दो रसोइयों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। बांद्रा थाने से एक अधिकारी ने कहा कि ग्राहक एक बैंक में कार्यरत है और वह रविवार रात को खरीदारी के बाद उपनगरीय बांद्रा में स्थित एक रेस्तरां में गया।

रेस्तरां के प्रबंधक और दो रसोइयों को गिरफ्तार 

पुलिस के अनुसार, रात का खाना खाते समय उसने मुर्गा ऑर्डर किया तो उसे मांसाहारी व्यंजन में मरा हुआ चूहा मिला। अधिकारी ने बताया कि शुरू में ग्राहक को व्यंजन में यह नजर नहीं आया और उसने इसे चिकन का टुकड़ा समझकर इसमें से कुछ हिस्सा खा लिया। अधिकारी ने बताया कि बाद में उसे कुछ शक हुआ और ध्यान से देखने पर पता चला कि वह एक छोटा चूहा है। जब ग्राहक ने इसकी शिकायत रेस्टोरेंट के कर्मचारी से की तो उन्होंने उससे माफी मांगी। लेकिन चूहा खाने के बाद ग्राहक बीमार महसूस करने लगा और वह डॉक्टर के पास गया।

चूहा खाने के बाद ग्राहक बीमार 

अधिकारी ने कहा कि ग्राहक की शिकायत के आधार पर रेस्तरां के प्रबंधक और दो रसोइयों को गिरफ्तार कर लिया गया और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसमें धारा 272 (बेचे जाने वाले भोजन में मिलावट) और 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) शामिल है। उन्होंने बताया कि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। यह रेस्टोरेंट अपने पंजाबी व्यंजनों के लिए मशहूर है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp